Gold rate today: आज फिर से सोना और चांदी में आई गिरावट, जानिए एक तोला सोने का कितना भाव रह गया है
Gold rate today: बीते सप्ताह सोना में 1100 रुपए और चांदी में करीब 3800 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. आज सप्ताह के पहले दिन बुलियन्स पर दबाव जारी है. गोल्ड इस समय 51350 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
Gold rate today Live Updates: आज सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी (Gold Silver price today) पर दबाव देखा जा रहा है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना 127 रुपए की गिरावट के साथ 51352 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 91 रुपए की गिरावट के साथ 51647 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. चांदी पर आज भारी दबाव है. सितंबर डिलिवरी वाली चांदी इस समय 338 रुपए की गिरावट के साथ 55158 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 308 रुपए की गिरावट के साथ 56180 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना और चांदी पर दबाव देखा जा रहा है. इस समय यह 5.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1757.80 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. चांदी 19 डॉलर से नीचे फिस चुकी है और यह 18.95 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
बीते सप्ताह 3800 रुपए सस्ती हुई चांदी, सोना 1100 रुपए फिसला
चार सप्ताह की लगातार तेजी के बाद बीते सप्ताह सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. पिछले सप्ताह MCX पर सोने में 1106 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी में 3780 रुपए की गिरावट आई. सोना-चांदी में गिरावट को लेकर बाजार के जानकारों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण सोना और चांदी की कीमत पर दबाव आया है.
डॉलर इंडेक्स 20 सालों के हाई पर पहुंचा
TRENDING NOW
मेहता इक्विटीज के रिसर्च ऐनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा कि इस बात की चर्चा जोर-शोर से हो रही है कि क्या फेडरल रिजर्व सितंबर में इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी तो नहीं करेगा. इस चर्चा से डॉलर को मजबूती मिली है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 108.10 पर पहुंच गया है यो 20 सालों का उच्चतम स्तर है. डॉलर में मजबूती आने से सोने की कीमत पर दबाव बढ़ता है. तापसे ने कहा कि अगर डॉलर इंडेक्स में तेजी जारी रहती है तो यह भारतीय शेयर बाजार के लिए भी ठीक नहीं है, क्योंकि इससे कैपिटल आउटफ्लो होगा.
आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव क्या है?
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5155 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 5031 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 4588 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट का भाव 4176 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड का भाव 3325 रुपए प्रति ग्राम है.
999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव क्या है?
बात अगर 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की करें तो IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इसका भाव 51550 रुपए प्रति दस ग्राम है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 51344 रुपए प्रति दस ग्राम, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 47220 रुपए प्रति दस ग्राम, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 38663 रुपए प्रति दस ग्राम और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 30157 रुपए प्रति दस ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 55166 रुपए प्रति किलोग्राम है.
01:19 PM IST