Gold हुआ ₹600 सस्ता, Silver में भी आई ₹2800 की गिरावट, गहने खरीदने से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट
घरेलू मांग कमजोर रहने की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम लगातार दूसरे दिन गिरे हैं. सोना ₹600 गिरकर ₹77,700 प्रति 10 ग्राम रह गया है. मंगलवार को भी सोना ₹78,300 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर से सोने-चांदी के रेट (Gold-Silver Price) बुरी तरह टूट गए हैं. घरेलू मांग कमजोर रहने की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम लगातार दूसरे दिन गिरे हैं. सोना ₹600 गिरकर ₹77,700 प्रति 10 ग्राम रह गया है. मंगलवार को भी सोना ₹78,300 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमतों में भी ₹2,800 की भारी गिरावट आई है. अब चांदी सस्ती होकर ₹91,200 प्रति किलो पर जा पहुंची है. एक दिन पहले चांदी ₹94,000 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. इसी बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना ₹600 गिरकर ₹77,300 प्रति 10 ग्राम रह गया है.
घरेलू मांग में आई सुस्ती
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मांग में सुस्ती आ गई है. इसी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत ₹29 बढ़कर ₹75,190 प्रति 10 ग्राम हो गई. एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी कॉन्ट्रैक्ट की कीमत भी ₹754 बढ़कर ₹89,483 प्रति किलोग्राम हो गई.
ग्लोबल मार्केट के क्या हैं हाल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स वायदा 0.03% गिरकर 2,634.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "सुरक्षित निवेश के तौर पर प्रीमियम कम होने से बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और अधिक कटौती की संभावना कम हो गई." हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 30.83 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई.
08:15 PM IST