Economic Survey 2023: वित्त मंत्री ने सदन में पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY23 में 7% GDP ग्रोथ का अनुमान
Economic Survey 2023: वित्त मंत्री ने इकोनॉमिक सर्वे 2023 सदन में पेश कर दिया. इकोनॉमिक सर्वे में वित्त वर्ष 2023 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6-6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है.
(Image: ANI)
(Image: ANI)
Economic Survey 2023: वित्त मंत्री ने इकोनॉमिक सर्वे 2023 सदन में पेश कर दिया. इकोनॉमिक सर्वे में वित्त वर्ष 2023 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6-6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. FY24 में नॉमिनल GDP ग्रोथ 11% रहने की संभावना है.
इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि भारत के ग्रोथ में निजी खपत की अहम भूमिका होगी. एक्सपोर्ट में और कमी आने का अनुमान है. करंट अकाउंट डेफिसिट और बढ़ सकता है. वैश्विक स्तर पर कमोडिटी कीमतें ज्यादा रह सकती हैं. रुपये की गिरती कीमत, US फेड का रेट बढ़ाना चुनौती है. भारत के लिए भी महंगाई में कमी लाना चुनौतीपूर्ण है.
भारत के पास पर्याप्त फॉरेक्स रिजर्व
इकोनॉमिक सर्वे 2023 के मुताबिक, भारत के पास पर्याप्त फॉरेक्स रिजर्व है. तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत का प्रदर्शन बेहतर है. FY23 के पहले 8 महीने में कैपेक्स 63.4% बढ़ा है. कैपिटल इन्वेस्टमेंट साइकिल में बढ़ोतरी का अनुमान है. FY24 में कमोडिटी कीमतों में कमी से CAD में सुधार होगा. ECLGS के कारण MSME के क्रेडिट ग्रोथ में बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल दिसंबर गुड्स एंड सर्विस एक्सपोर्ट 16% बढ़ा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सर्वे के मुताबिक, जनवरी-नवंबर में MSME के क्रेडिट ग्रोथ में 30.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. PM गति शक्ति, नेशनल लॉजिस्टिक्स से मैन्युफैक्चरिंग को मजबूती मिली है. PLI स्कीम से मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा.
FY23 में 9.1% रहने का अनुमान
इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, सर्विस सेक्टर की ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2022 में 8.4 फीसदी रही है. वित्त वर्ष 2023 में 9.1 फीसदी रहने का अनुमान है. सर्विस सेक्टर में 7.1 अरब अमेरिकी डॉलर का एफडीआई इक्विटी इनफ्लो हुआ है. सर्विसे सेक्टर को बैंक लोन 21.3 फीसदी बढ़ा है. आईटी-बीपीएम रेवैन्यू में 15.5 फीसदी की ग्रोथ हुई है. ‘जेम’ के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये मूल्य की सालाना खरीद हुई है. भारत वित्त वर्ष 2021 के हेल्थ टूरिज्म इंडेक्स में पूरी दुनिया में शीर्ष 46 देशों में 10वें स्थान पर रहा. भारत में फिनटेक अपनाने की दर 87 फीसदी है, जबकि ग्लोबल एवरेज 64 फीसदी ही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:50 PM IST