बजट की बात : GST को और सरल बनाएगी सरकार, इकोनॉमिस्ट ने दी सलाह
अर्थशास्त्रियों ने GST को और सरल बनाने, प्रत्यक्ष कर संहिता लागू करने, रोजगार आधारित आर्थिक वृद्धि के लिए उपाय शुरू करने और राजकोषीय मजबूती को बनाए रखने का सुझाव दिया है.
वित्त मंत्री की यह छठी परामर्श बैठक थी. (Reuters)
वित्त मंत्री की यह छठी परामर्श बैठक थी. (Reuters)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2019-20 को लेकर अर्थशास्त्रियों के साथ लंबी चर्चा की. बैठक में अर्थशास्त्रियों ने GST को और सरल बनाने, प्रत्यक्ष कर संहिता लागू करने, रोजगार आधारित आर्थिक वृद्धि के लिए उपाय शुरू करने और राजकोषीय मजबूती को बनाए रखने का सुझाव दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर सुझाव के लिए उद्योग और किसान संगठनों समेत विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक कर रही हैं. यह उनकी छठी परामर्श बैठक थी.
अर्थशास्त्रियों का मानना है कि यह बजट अगले पांच साल के लिए दिशा निर्धारित करने वाला होना चाहिए. यह मेक इन इंडिया के जरिये विनिर्माण को बढ़ावा देने का विशेष अवसर है. बजट पांच जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक बैठक में आर्थिक वृद्धि, रोजगार, राजकोषीय प्रबंधन, निवेश और सार्वजनिक क्षेत्र की ऋण जरूरतों जैसे वृहद आर्थिक कारकों पर चर्चा हुई.
#Budget2019 | आगामी बजट में रेलवे के लिए हो सकते हैं कई बड़े ऐलान।#Budget #IndianRailways @sameerdixit16 pic.twitter.com/5wXB0eiU7d
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2019
TRENDING NOW
अर्थशास्त्रियों ने आपूर्ति-श्रृंखला में अड़चनों को दूर करने, कृषि के लिए आयात-निर्यात (एक्जिम) नीति तैयार करने, वस्त्र उद्योग पर विशेष शुल्क हटाने, युवाओं का कौशल विकास, सेवा और विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहित करने, दीर्घाकालीन बढ़ोतरी के लिए संगठनात्मक सुधार जैसे अन्य प्रमुख सुझाव भी दिए हैं.
बैठक में भाग लेने वालों में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) के सीईओ और निदेशक रथिन रॉय, इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान के कुलपति एस. महेंद्र देव, राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक शेखर शाह, बिजनेस स्टैंडर्ड के चेयरमैन टीएन नाइनन, फाइनेंशियल एक्सप्रेस के प्रबंध संपादक सुनील जैन समेत वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल रहे. अन्य प्रमुख अर्थशास्त्रियों में राकेश मोहन, नितिन देसाई और SBI के मुख्य अर्थशास्त्री सौम्य कांति घोष है.
10:21 AM IST