Budget 2024 Updates: बजट में वित्त मंत्री का ऐलान, लखपति दीदियों की संख्या 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का लक्ष्य
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अपना छठवां बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. इस दौरान उन्होंने लखपति दीदी को लेकर भी बड़ी घोषणा की.
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अपना छठवां बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. इस दौरान उन्होंने लखपति दीदी को लेकर भी बड़ी घोषणा की. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि लखपति दीदियों की संख्या 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की थी जिसके तहत 15 अगस्त 2023 को लाल किले पर देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लखपति दीदी योजना का जिक्र किया था.
क्या है लखपति दीदी योजना
लखपति दीदी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है. स्कीम के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को सरकार की ओर से कई तरह की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही सरकार की ओर से फाइनेंशियली मदद भी दी जाएगी, जो उन्हें लखपति बनाने में मदद करेगी. इस योजना के तहत वीमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को LED बल्ब बनाने से लेकर, प्लंबिंग, ड्रोन रिपेयरिंग जैसे टेक्नीकल काम सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. इस योजना के तहत उन महिलाओं को शामिल किया जाता है जिनकी प्रति परिवार सालाना इनकम कम से कम 1 लाख रुपए होती है.
बता दें कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना छठवां बजट पेश किया है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी बजट था. इसी साल आम चुनाव भी होने हैं, इसलिए इस साल सरकार की ओर से अंतरिम बजट पेश किया गया. पूर्ण बजट चुनाव के बाद नव गठित सरकार द्वारा पेश किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
12:49 PM IST