Budget 2024: आशा वर्कर्स को मिलेगा आयुष्मान योजना का फायदा, बजट के दौरान वित्त मंत्री की घोषणा
Union Budget 2024: सरकार ने आशा वर्कर्स को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब आशा वर्कर्स को भी आयुष्मान योजना का फायदा मिलेगा. इसके अलावा आंगनबाड़ी सेंटर्स को अपग्रेड किया जाएगा.
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज छठवां बजट पेश किया है. चुनावी साल होने के कारण वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश किया. इस बीच वित्त मंत्री ने सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कई तरह की घोषणाएं भी कीं. बजट भाषण के दौरान सरकार ने आशा वर्कर्स को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कवर सभी आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तक बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा आंगनबाड़ी सेंटर्स को अपग्रेड किया जाएगा. मतलब आने वाले समय में आशा वर्कर्स को भी सरकार द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा.
जानिए क्या है आयुष्मान भारत योजना
भारत के कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए भारत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana- PMJAY) चलाई जाती है. इसे आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के नाम से भी जाना जाता है. इस स्कीम के तहत 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. इलाज के दौरान इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च को सरकार की ओर से वहन किया जाता है. जो लोग इस स्कीम के पात्र हैं, उनके लिए एक आयुष्मान कार्ड दिया जाता है, जिसके जरिए वे अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
आप ऐसे चेक कर सकते हैं पात्रता
सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं. होमपेज पर 'Am I Eligible' का विकल्प देखें. ये आपको टॉप मेन्यू में ही दिख जाएगा. इसके पहले प्रश्नचिह्न (?) का निशान भी बना होता है, इस पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
क्लिक करते ही आपके सामने लॉग इन पेज खुल जाएगा. इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. पास में लिखे कैप्चा कोड को डालकर ओटीपी जेनरेट करें.
आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा, उसे देखकर निर्धारित खाने में डाल दीजिए. मोबाइल OTP वेरिफाई करने के बाद आपको राज्य चुनना होगा. आप जिस राज्य में रहते हैं, उसे चुन लीजिए.
राज्य चुनने के बाद आपको कैटेगरी चुननी होगी. आप उस कैटेगरी को चुनें जिसके जरिए आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं. कुछ राज्य सिर्फ राशन कार्ड नंबर से चेक करने की सुविधा देते हैं, तो कुछ राज्य नाम या परिवार संख्या के हिसाब से लिस्ट देखने की सुविधा देते हैं. वहीं कुछ राज्यों में मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और अपने नाम से सर्च करने के विकल्प मिलते हैं. आप अपने राज्य के दिए ऑप्शन में से किसी एक को चुनें.
इसके बाद सर्च करने पर आपको ये पता चल जाएगा कि आप इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं. अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल नहीं है तो सर्च रिजल्ट वाले बॉक्स में No Result Found लिखकर आ जाएगा.
इसके अलावा दूसरा तरीका है कि आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के जरिए सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराकर आयुष्मान भारत योजना के लिए अपनी पात्रता को जांच सकते हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र में जाना होगा और अपने सभी मूल दस्तावेजों की छाया प्रति/फोटोकॉपी जमा करानी होगी.इसके बाद जन सेवा केंद्र की ओर से उन छायाप्रति का असली दस्तावेजों से सत्यापन करना होगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केन्द्र द्वारा गोल्डन कार्ड मिलेगा. इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
01:48 PM IST