Budget 2023 Date Time: आम बजट का लाइव प्रसारण, कब और कितने बजे पेश होगा बजट, यहां जानें सब कुछ
Budget 2023 Date Time: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी. इस बार निर्मला सीतारमण के अपने कार्यकाल का पांचवां बजट होगा.
Budget 2023 Date Time: आम बजट का लाइव प्रसारण, कब और कितने बजे पेश होगा बजट, यहां जानें सब कुछ
Budget 2023 Date Time: आम बजट का लाइव प्रसारण, कब और कितने बजे पेश होगा बजट, यहां जानें सब कुछ
Budget 2023 Date Time: आम बजट पेश होने में केवल एक दिन का समय बचा है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) इस बुधवार यानी 1 फरवरी को आम बजट (Union Budget) संसद में पेश करेंगी. इस बार निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेंगी. पिछले 2 साल के आम बजट की तरह ही ये बजट भी पेपरलेस होगा.
Budget 2023: यहां देखें केंद्रीय बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच का लाइव आप संसद टीवी और दूरदर्शन पर देख सकते हैं. बजट का लाइव टेलीकास्ट इनके यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. इसके अलावा प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो भी बजट 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करेगा. इसके अलावा सभी बिजनेस चैनल और जनरल न्यूज़ चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा. वहीं यूट्यूब पर भी आप बजट 2023 का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर बजट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
यूनियन बजट मोबाइल ऐप
आप Union Budget Mobile App पर जाकर बजट के डॉक्यूमेंट्स को देख सकते हैं. ये ऐप दो भाषाओं में है और इसमें अंग्रेजी और हिंदी भाषा के जरिए आप बजट से जुड़ी सारी डिटेल्स ले सकते हैं. ये एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. ये ऐप आम बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in पर जाकर भी डाउनलोड की जा सकती है.
बजट सत्र 2023
सरकार हर साल संसद में एक बजट सत्र (budget session) आयोजित करती है. (Budget 2023 session) इस बजट सत्र में देश के आर्थिक विकास और इकोनॉमी से जुड़े विभिन्न फैसले लिए जाते हैं. वित्त मंत्री इस बजट सत्र में ही अगले वित्त वर्ष के लिए देश का आम बजट पेश करते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Budget 2023: कैसे डाउनलोड करें बजट डॉक्यूमेंट
2021 में सरकार ने पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया था. उस समय संसद के सदस्यों, और आम जनता को बजट डॉक्यूमेंट एक्सेस कराने के लिए सरकार ने "Union Budget Mobile App" लॉन्च किया था. (Budget 2023: How to download?) 1 फरवरी, 2023 को जब वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पूरा कर लेंगी, तब इस मोबाइल एप पर बजट डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे. यह मोबाइल ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में है.
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पांचवा बजट
केंद्रीय बजट 2023-24 नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी पारी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पांचवा बजट है. (5th budget of PM Modi-led NDA government's 2nd tenure)
12:31 PM IST