Budget Exclusive: एल्युमीनियम से जुड़े कच्चे माल पर घट सकती है इंपोर्ट ड्यूटी, जानें क्या होगा असर
कंपनियों के लिहाज से भी बजट काफी अहम होने वाला है. क्योंकि, ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए कंपनियों को राहत मिल सकती है. वहीं, मैन्युफैक्चरिंग के मोर्चे पर भी सरकार कुछ राहत दे सकती है.
एल्युमीनियम फ्लोराइड, कॉस्टिक सोडा, ओर बिड, कार्बन अनॉड पर ड्यूटी कम करने की मांग है.
एल्युमीनियम फ्लोराइड, कॉस्टिक सोडा, ओर बिड, कार्बन अनॉड पर ड्यूटी कम करने की मांग है.
बजट 2020 का इंतजार सबको है. आम आदमी से लेकर कॉरपोरेट्स तक बजट से उम्मीदें लगाए हैं. कंपनियों के लिहाज से भी बजट काफी अहम होने वाला है. क्योंकि, ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए कंपनियों को राहत मिल सकती है. वहीं, मैन्युफैक्चरिंग के मोर्चे पर भी सरकार कुछ राहत दे सकती है. ज़ी बिज़नेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, एल्युमीनियम से जुड़ी कंपनियों के लिए अच्छी खबर आ सकती है.
नाल्को, हिंडाल्को जैसी कंपनियों को बजट 2020 से अच्छी खबर मिल सकती है. सरकार एल्युमीनियम से जुड़े कच्चे माल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, एल्युमीनियम के इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर में बदलाव हो सकता है. इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए सरकार इस मामले में स्टडी कर रही है. दरअसल, कंपनी की लगात और बिक्री की कीमत के अंतर को कम करने की कोशिश होगी. क्योंकि, पिछले 3-5 साल में एल्युमीनियम उत्पादन की लागत 30 फीसदी बढ़ गई है. कच्चे माल पर ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी लगने से उत्पादन लागत बढ़ गई है.
कुछ एल्युमीनियम प्रोडक्ट पर कम होगी कस्टम ड्यूटी
एल्युमीनियम फ्लोराइड, कॉस्टिक सोडा, ओर बिड, कार्बन अनॉड पर ड्यूटी कम करने की मांग है. कस्टम ड्यूटी को 7.5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी तक घटाने की मांग है. ऐसे में हो सकता है 5 फीसदी का बड़ा कट देखने को मिले. बॉक्साइट बनाने वाली और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी को भी राहत मिल सकती है. इस पर लगने वाली 15 फीसदी ड्यूटी को हटाया जा सकता है. क्योंकि, बॉक्साइट के एक्सपोर्ट में लगातार गिरावट देखने को मिली है.
#BudgetExclusive | एल्युमीनियम से जुड़े कच्चे माल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटेगी
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2020
> एल्युमीनियम के इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर में होगा बदलाव#ZeeBudget2020 #Budget2020 #UnionBudget2020 #Aluminium @AnilSinghvi_ @SwatiKJain pic.twitter.com/Sgg5dNlvp0
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निवेशक कहां रखें फोकस
बजट में अगर कस्टम ड्यूटी कम होती है तो नाल्को, हिंडाल्को जैसी कंपनियों के लिए अच्छी राहत होगी. खासकर सरकारी कंपनी नाल्को के लिए यह बड़ा कदम होगा. निवेशकों को नाल्को पर नजर रखनी चाहिए. क्योंकि, कंपनी का मार्केट कैप 8700-8800 करोड़ रुपए के आसपास है. साथ ही कंपनी के पास 3000 करोड़ रुपए का कैश है. इतना भारी-भरकम कैश होने से कंपनी को बड़ा फायदा मिलेगा. इंपोर्ट ड्यूटी में कम होती है तो 30 फीसदी लागत में कमी आएगी. ऐसे में कंपनी को बड़ा मुनाफा मिल सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
क्या है अनिल सिंघवी की राय?
नाल्को का शेयर आपकी काफी सस्ते में मिल रहा है. अगर बजट में बूस्ट आता है तो निवेशकों को बड़ा फायदा होगा. यह कंपनी रीरेटिंग वाली कंपनी हो सकती है. हालांकि, ग्लोबल मार्केट के चलते मेटल शेयर फिलहाल दबाव में है. इन स्टॉक्स पर इसलिए फोकस रखना चाहिए क्योंकि, मूड बदलेगा या बजट में कोई ऐलान होगा तो ऐसी कंपनियां हमेशा फायदे में रहेंगी. बजट में अगर कोई भी ऐलान आता है तो नाल्को और हिंडाल्को जैसी कंपनियों के लिए काफी पॉजिटिव होगा. बजट में ऐसी कंपनियों के लिए ऐलान होते हैं.
03:51 PM IST