Budget 2020: किसानों के लिए बड़ा ऐलान, चारागाह और मछली पालन मनरेगा से जुड़ेगा
वित्त मंत्री ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं. इनमें एक मछली पालन और चारागाह को मनरेगा योजना से जोड़ना भी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दूध, मांस और खराब होने वाली वस्तुओं के लिए किसान रेल चलाई जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दूध, मांस और खराब होने वाली वस्तुओं के लिए किसान रेल चलाई जाएगी.
#BudgetOnZee : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि वित्तवर्ष 2020-21 में स्वच्छ भारत योजना (Swachh Bharat Abhiyan) के लिए 12,300 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. वित्त मंत्री ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं. इनमें एक मछली पालन और चारागाह को मनरेगा योजना से जोड़ना भी है.
स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है. यह अभियान 02 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया गया था.
सरकार ने इस योजना के 12,300 करोड़ रुपये का बजट जारी करने का ऐलान किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा वित्त मंत्री ने कृषि, रेल, रोजगार, निर्माण क्षेत्र के लिए भी अलग-अलग योजनाओं का ऐलान किया. कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों के लिए बजट में 2.83 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है. सरकार ने कृषि ऋण का लक्ष्य 15 लाख करोड़ रुपये रखा गया है
निर्मला सीतारमण ने कहा कि दूध, मांस और खराब होने वाली वस्तुओं के लिए किसान रेल चलाई जाएगी. इससे किसानों का उत्पाद फौरन ही बाजार में पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि कहा कि चारागाह, मछली पालन को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से जोड़ा जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
किसानों की बंजर जमीन के इस्तेमाल की योजना का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार बंजर जमीनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी. इससे किसानों की आमदनी तो बढ़ेगी ही साथ में देश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा.
12:54 PM IST