Budget Ki Baat : एक मिनट में आसान भाषा में समझिए क्या होता है वित्तीय घाटा
वित्त मंत्री के बजट भाषण में सबसे पहले, सबसे अहमियत वाला आंकड़ा आता है, उसे कहते हैं वित्तीय घाटा यानी फिस्कल डेफिसिट. इस आंकड़े पर सबकी नजर होती है.
अगर बजट में सबसे पहले किसी आंकड़े पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करता है और उस आंकड़े के दम पर ऊपर-नीचे होता है, तो वह है वित्तीय घाटे का आंकड़ा.
अगर बजट में सबसे पहले किसी आंकड़े पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करता है और उस आंकड़े के दम पर ऊपर-नीचे होता है, तो वह है वित्तीय घाटे का आंकड़ा.
वित्त मंत्री के बजट भाषण में सबसे पहले, सबसे अहमियत वाला आंकड़ा आता है, उसे कहते हैं वित्तीय घाटा यानी फिस्कल डेफिसिट. इस आंकड़े पर सबकी नजर होती है.
सरकार जितनी कमाई करती है, जितना पैसा टैक्स आदि से वसूल करती है, उससे ज्यादा खर्च कर देती है. कमाई कम और ज्यादा खर्च के बीच जो अंतर आता है, उसे वित्तीय घाटा कहते हैं.
वित्तीय घाटे की भरपाई
कहीं से उधार लेकर, विदेशी निवेशकों से, बॉण्ड या सिक्योरिटीज जारी करके सरकार इस वित्तीय घाटे की भरपाई कर लेती है. वित्तीय घाटे के बढ़ने का मतलब है कि सरकार की उधारी बढ़ेगी. और अगर उधारी बढ़ेगी तो सरकार को ब्याज भी ज्यादा अदा करना होगा. अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए वित्तीय घाटे को काबू में रखना बेहद जरूरी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#BudgetKiBaat No 2 : एक मिनट में समझिए क्या होता है वित्तीय घाटा ( #FiscalDeficit) आसान और सरल भाषा में अनिल सिंघवी से।#Budget2019 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/devtFB0YH0
— Zee Business (@ZeeBusiness) 22 जनवरी 2019
सभी को पता है कि सरकार घाटे वाला बजट बनाती है. लेकिन ये घाटा कितना होना चाहिए, महत्वपूर्ण बिंदू ये है. आमतौर पर कहा जाता है कि घाटा एक तय सीमा में हो तो सही होता है.
वित्तीय घाटे पर बाजार की नजर
पिछले साल वित्त मंत्री ने कहा था कि वित्तीय घाटा होगा जीडीपी का 3.3 फीसदी. अगर घाटा इसके आसपास रहता है तो ठीक है, लेकिन जरूरत से ज्यादा वित्तीय घाटा होना बाजार को पसंद नहीं आता है.
इसलिए बाजार अगर बजट में सबसे पहले किसी आंकड़े पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करता है और उस आंकड़े के दम पर ऊपर-नीचे होता है, तो वह है वित्तीय घाटे का आंकड़ा.
जीडीपी के प्रतिशत में फिस्कल डेफिसिट की तुलना की जाती है. अर्थव्यवस्था की स्थिरता के लिए फिस्कल डेफिसिट पर काबू रखना जरूरी होता है.
12:14 PM IST