इनकम टैक्स में राहत या कम होगा कॉरपोरेट टैक्स? मांग यही- 'नई वित्त मंत्री जी टैक्स घटाओ'
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण को दी गई है. 5 जुलाई को निर्मला सीतारमण ही आम बजट पेश करेंगी.
आम बजट को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. (फोटो: जी बिजनेस)
आम बजट को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. (फोटो: जी बिजनेस)
आम बजट को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. नई सरकार के गठन के बाद यह सबसे बड़ा इवेंट होगा. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण को दी गई है. 5 जुलाई को निर्मला सीतारमण ही आम बजट पेश करेंगी. इस बजट से जी बिजनेस के तीन खास दर्शक वर्ग ने वित्त मंत्री से अपनी मांग रखी है.
इन्वेस्टर्स चाहते हैं LTCG टैक्स हटाया जाए. कंपनियां चाहती हैं कि टैक्स का बोझ कम हो मतलब कॉरपोरेट टैक्स घटे और आम आदमी चाहता है इनकम टैक्स में राहत. इसी को लेकर जी बिजनेस ने शुरू की है मुहिम "नई वित्त मंत्री जी टैक्स घटाओ".
जुड़िए #ZeeBusiness की मुहिम से! नई वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman से हमारी मांग #TaxGhataoFMZee इस हैशटैग के साथ बनाए एक 10 सेकेंड का विडियो, कहें अपनी बात और ज़ी बिज़नेस पहुंचाएगा आपकी आवाज वित्त मंत्रालय तक..@AnilSinghviZEE @PMOIndia @narendramodi @FinMinIndia @nsitharaman pic.twitter.com/s4MbYxb4jk
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 4, 2019
TRENDING NOW
जी बिजनेस के इस अभियान में आप भी हिस्सा ले सकते हैं और वित्त मंत्री तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. आपको सिर्फ 10 सेकंड का वीडियो #TaxGhataoFMZee के साथ अपलोड करना है.
अपने वीडियो में आपको सीधे वित्त मंत्री से अपनी डिमांड करनी है. जी बिजनेस की टीम आपके सभी वीडियो को एक साथ जोड़कर वित्त मंत्री तक पहुंचाएगा. आपके यह वीडियो जितनी जल्दी हमें मिलेंगे, उतनी जल्दी आपकी बात वित्त मंत्री तक पहुंचेगी. याद रहे बिना #TaxGhataoFMZee के वीडियो को नहीं देखा जा सकेगा.
02:51 PM IST