Budget 2019: ब्याज दरों को कम करने की कोशिश में दिख रही है सरकार, यह पॉजिटिव स्टेप है: आनंद राठी
Budget 2019: आनंद राठी का कहना है कि इस घोषणा से कम से कम यह अच्छा संकेत जरूर जाता है कि एनबीएफसी की दरें जो अभी कम हो गई थी, उसे इस घोषणा के बाद बढ़ावा मिलेगा.
एनबीएफसी के सामने पिछले कुछ समय से लगातार लिक्विडिटी की समस्या चली आ रही है. (जी बिजनेस)
एनबीएफसी के सामने पिछले कुछ समय से लगातार लिक्विडिटी की समस्या चली आ रही है. (जी बिजनेस)
लोकसभा में पेश किए गए आज के आम बजट को लेकर लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है. लेकिन आनंद राठी ग्रुप के चेयरमैन आनंद राठी को आज के बजट में ब्याज दरों को लेकर काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि बजट में सरकार ब्याज दरों को कम करने की तरफ देख रही है. यह अच्छी बात है. बजट में सॉवरेन बॉन्ड की जो बात कही गई है उससे यह लगता है कि सरकार ने लिक्विडिटी को बनाए रखने की पूरी कोशिश की है और कर भी रही है.
एनबीएफसी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल जिसमें पूछा गया कि आप एनबीएफसी चलाते हैं. इस वक्त एनबीएफसी को पैसे की सबसे ज्यादा जरूरत है. एक लाख करोड़ रुपये के लिए जो विंडो खोलने की बात बजट में कही गई है, क्या वाकई में यह एनबीएफसी के लिए राहत देने वाली खबर है?. इसपर राठी का कहना है कि इस पर बड़ी राहत तो नहीं कहूंगा, हां थोड़ी राहत तो जरूर मिलेगी. एनबीएफसी के सामने पिछले कुछ समय से लगातार लिक्विडिटी की समस्या चली आ रही है और वो अपना एसेट बैंक को देकर बैंकिंग सिस्टम से पैसे नहीं ले पा रहे हैं.
बजट के ऊपर कमेंट करना काफी जल्दी है क्योंकि अभी सभी चीजे जैसे #FiscalDeficit और #RevenueDeficit सामने नहीं आईं हैं लेकिन हां सरकार ब्याज की दरों को कम करने की तरफ देख रही है और यह पॉजिटिव स्टेप है: आनंद राठी, चेयरमैन, आनंद राठी ग्रुप#Budget2019 @AnilSinghviZEE @rathi_online pic.twitter.com/psgNSk5oLj
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2019
आनंद राठी का कहना है कि इस घोषणा से कम से कम यह अच्छा संकेत जरूर जाता है कि एनबीएफसी की दरें जो अभी कम हो गई थी, उसे इस घोषणा के बाद बढ़ावा मिलेगा. उनका कहना है कि यह एक लाख करोड़ रुपये के लिए विंडो खोलने की बात तो है लेकिन इसका निश्चित रूप से सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.
05:16 PM IST