बिहार : किसानों को बड़ा तोहफा, जैविक सब्जी उत्पादकों को हर साल मिलेंगे 8000 रुपये
पिछले वर्ष नालंदा, वैशाली, पटना और समस्तीपुर में 30 डिसमिल जमीन पर जैविक तरीके से सब्जी उगाने के लिए 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि की शुरुआत की गई थी.
नीतीश कुमार ने जैविक तरीके से सब्जी उगाने वाले किसानों को अब 30 डिसमिल भूमि पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 8,000 रुपये करने का निर्णय लिया है.
नीतीश कुमार ने जैविक तरीके से सब्जी उगाने वाले किसानों को अब 30 डिसमिल भूमि पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 8,000 रुपये करने का निर्णय लिया है.
बिहार सरकार ने सब्जी की खेती करने वाले किसानों को बड़ी आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जैविक तरीके से सब्जी उगाने वाले किसानों को अब 30 डिसमिल भूमि पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है.
नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष नालंदा, वैशाली, पटना और समस्तीपुर में 30 डिसमिल जमीन पर जैविक तरीके से सब्जी उगाने के लिए 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि की शुरुआत की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब गंगा नदी के दोनों किनारों के कुल नौ जिलों में किया जा रहा है.
पिछले साल मई के महीने में इस प्रोत्साहन राशि योजना की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के चार जिलों के 20,173 किसानों के खाते में लगभग 12 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री ने अपने गृह जनपद नालंदा के चंडी में 164 लाख रुपये की लागत वाली तीन योजनाओं का उद्घाटन और 12439 लाख रुपये की लागत वाली 66 योजनाओं का शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्घता है और हमारा कोई भी काम समाज के हर तबके एवं इलाके लिए होता है. बहुत लोग समाज में तनाव और टकराव पैदा करने की कोशिश में जुटे हैं.
इस मौके पर उन्होंने चंडी में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल' में 4.61 करोड़ रुपये की लागत से भवन एवं चारदीवारी का निर्माण कराए जाने की घोषणा की. कार्यक्रम में कृषिमंत्री प्रेम कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक हरिनारायण प्रसाद सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया.
09:05 AM IST