अब पत्रकारों को भी मिलेगी पेंशन, बिहार सरकार का ऐलान
बिहार में 20 साल काम करके रिटायर होने वाले ऐसे पत्रकार, जिन्हें पेंशन नहीं मिल रही है, को छह हजार रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना-2019' शुरू करने का ऐलान किया है (फोटो- Nitish Kumar's Twitter )
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना-2019' शुरू करने का ऐलान किया है (फोटो- Nitish Kumar's Twitter )
बिहार सरकार ने रिटायरमेंट के बाद पत्रकारों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. 20 साल काम करके रिटायर होने वाले ऐसे पत्रकार, जिन्हें पेंशन नहीं मिल रही है, को छह हजार रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है. इस योजना का नाम 'बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना-2019' रखा गया है. इसमें कहा गया है कि ऐसे पत्रकार जिन्होंने 20 साल तक किन्हीं पत्र-पत्रिकाओं या चैनल में काम किया है, वो इस पेंशन के हकदार होंगे.
पत्रकारों के खाते में सीधे पेंशन जाएगी और उन्हें आजीवन ये पेंशन मिलती रहेगी. अगर उनका निधन होता है, तो पत्नी या आश्रित को तीन हजार की पेंशन मिलेगी. इसके अंतर्गत पत्रकार, छायाकार, संपादक, समाचार संपादक, उपसंपादक, व्यंग चित्रकार आदि शामिल होंगे. मीडिया में दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार पत्र, पत्रिका, समाचार एजेंसी, इलेक्ट्रानिक मीडिया, न्यूज चैनल और पोर्टल शामिल हैं.
वृद्धजन योजना में मिलेगी 400 की राशि
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना भी बिहार में लागू की गई है. इसके तहत 60 साल से ऊपर के ऐसे लोगों को, जो सरकारी कर्मचारी नहीं रहे हैं, प्रतिमाह 400 रुपये दिये जायेंगे. ये राशि अप्रैल 2019 से मिलनी शुरू हो जायेगी. योजना का लाभ पानेवाले लाभार्थियों को चुनकर उनके खातों का समायोजन किया जायेगा और अगस्त महीने से उनके खाते में राशि जानी शुरू हो जायेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(शैलेंद्र/पटना)
01:09 PM IST