लोन लेकर शुरू किया मुर्गीपालन का बिजनेस, आज हर महीने 1 लाख 50 हजार रुपये का मुनाफा कमा रही ये महिला
Success Story: मुर्गीपालन (Poultry Farming) के बिजनेस को अपनाकर उन्होंने न केवल अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गई हैं. आज वे प्रतिमाह 1 से 1.50 लाख रुपये तक की नेट मुनाफा कमा रही हैं.
)
12:58 PM IST
Success Story: कहते हैं ना, मेहनत और लगन से अगर आप कोई काम करें तो उसमें सफलता जरूरी मिलती है. छत्तीसगढ़ के मुंगेली विकासखंड के ग्राम चारभाठा की ज्योति राजपूत ने इसका उदाहरण हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर अपनी तकदीर बदली है. पारंपरिक खेती पर निर्भर परिवार की आय सीमित थी, लेकिन ज्योति ने कुछ अलग करने की ठानी. मुर्गीपालन (Poultry Farming) के बिजनेस को अपनाकर उन्होंने न केवल अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गई हैं. आज वे प्रतिमाह 1 से 1.50 लाख रुपये तक की नेट मुनाफा कमा रही हैं, जिससे वे ‘लखपति दीदी’ (Lakhpati Didi) के नाम से पहचानी जाने लगी हैं.
संघर्ष से सफलता तक का सफर
ज्योति राजपूत की सफलता की राह आसान नहीं थी. शुरुआत में वे बिहान समूह से जुड़ीं और लोन लेकर 50 मुर्गियों से अपना कारोबार शुरू किया. शुरुआती दौर में बाजार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. जब पहली खेप की मुर्गियां बिक गईं, तो उन्होंने बैंक से दोबारा लोन लिया और 300 मुर्गियों का पालन शुरू किया. पहले यह बिजनेस अस्थायी शेड में संचालित हुआ, लेकिन आमदनी बढ़ने पर उन्होंने स्थायी संरचना का निर्माण किया. उनके परिवार ने भी इस काम में सहयोग दिया, जिससे बिजनेस को मजबूती मिली.
ये भी पढ़ें- ऐरोमेटिक फसलों की खेती से मालामाल होंगे किसान, सरकार देगी अनुदान, जानें पूरी डीटेल
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आर्थिक सशक्तिकरण की ओर कदम
वर्तमान में ज्योति राजपूत 8,000 मुर्गियों के साथ-साथ बत्तख और देशी मुर्गियों का भी पालन कर रही हैं. उन्होंने हेचरी मशीन खरीदी है, जिससे वे प्रतिमाह 20,000 चूजों का विक्रय कर रही हैं. इससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गई है. मुर्गीपालन से हुई आय का उपयोग ज्योति राजपूत अपने जीवन स्तर को सुधारने में कर रही हैं. उन्होंने पक्के घर के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाया है और अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में शिक्षा दिला रही हैं. इसके साथ ही वे कृषि विभाग की चिराग योजना के तहत मछली पालन के लिए तालाब खुदवा रही हैं, जिससे उनकी आय के और अधिक स्रोत विकसित हो सकें.
ये भी पढ़ें- मिट्टी के लिए वरदान है यह हरी खाद, रबी फसल की कटाई के बाद खाली खेत में करें बिजाई, जानिए फायदे
सरकारी योजनाओं से मिली मजबूती
ज्योति राजपूत ने शासन की अलग-अलग योजनाओं का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनके इस सफर में विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की योजनाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि सही मार्गदर्शन और सरकारी सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत
ज्योति राजपूत की सफलता उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं. उन्होंने यह साबित कर दिया कि यदि संकल्प मजबूत हो और परिश्रम किया जाए, तो कोई भी आर्थिक रूप से सशक्त हो सकता है. ‘लखपति दीदी’ (Lakhpati Didi) ज्योति राजपूत न केवल खुद आत्मनिर्भर बनीं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं. उनकी यह सफलता ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देने का एक बेहतरीन उदाहरण बन चुकी है.
ये भी पढ़ें- 75 हजार किसानों को तारबंदी के लिए मिलेगा अनुदान, फसलों को बचाने में मिलेगी मदद, जानें आवेदन का तरीका
12:58 PM IST