खेती की इस तकनीक ने किसान को बनाया मालामाल, हर महीने कर रहे ₹1.26 लाख की कमाई
Success Story: किसान श्याम कुशवाहा मिश्रित खेती के जरिए सालाना 15 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं.
)
10:24 AM IST
Success Story: खेती (Farming) में तकनीक का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और इसका फायदा उठाकर किसान भी अपनी आदमनी बढ़ा रहे हैं. मात्र 9 एकड़ जमीन से हर महीने 1 लाख 26 हजार रुपये की कमाई. यह आश्चर्यजनक प्रतीत होता है पर यथार्थ है. भोपाल नगर से लगे गोलखेड़ी गांव के किसान श्याम कुशवाहा ने मिश्रित खेती (Mixed Farming) से यह कर दिखाया है. वे अपनी इस उपलब्धि से गोलखेड़ी के साथ-साथ आसपास के गांवों में जाने जाने लगे हैं.
किसान श्याम कुशवाह ने 9 एकड़ भूमि से साल में 15 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करने का कमाल कर दिखाया है. युवा किसान श्याम कुशवाहा ने 'आत्मा' परियोजना में जैविक और कृषि विविधीकरण का उपयोग करके उन्होंने 9 एकड़ भूमि पर खेती की. वे 2 एकड में सब्जी, 4 एकड में अनाज एवं 2 एकड़ में फल लेते हैं. बाकी भूमि पर जैविक खाद (Organic Compost) बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- Success Story: फूलों की खेती ने किसान को बनाया मालामाल, सालाना ₹5 लाख की कमाई
TRENDING NOW
)
Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
)
गुरुग्राम को टक्कर देने आया ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट से प्रॉपर्टी रेट का रॉकेट होना तय! होगी पैसों की बारिश!
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पॉली हाउस में सब्जियों की खेती
उन्होंने कृषि विभाग की सहायता से पॉली हाउस (Poly House) बनवाया, जिसमें सब्जियों की खेती अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हुई है. उन्हें पालक की खेती से अच्छा मुनाफा हुआ है. वे पत्तेदार सब्जियों की 100 से 125 क्विंटल प्रति 2 एकड़ तक उपज ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ब्लैक बक और नीलगाय नहीं पहुंचा पाएंगे फसलों को नुकसान, जानवरों को हेलीकॉप्टर से शिफ्ट करेगी सरकार
खेती के साथ पशुपालन से भी कमाई
किसान श्याम कुशवाह के मुताबिक, उनका गांव राजधानी के करीब होने से जैविक सब्जियों (Organic Vegetables) की अच्छी मांग रहती है. स्थानीय गैर शासकीय संस्थाओं के माध्यम से जैविक सब्जियां सीधे उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाकर सब्जियों का अच्छी कीमत मिल जाती है. वे कृषि के साथ पशुपालन भी करते हैं और इससे 60 से 70 लीटर तक दूध प्रतिदिन गांव में बिक्री करते है. इन सबसे लगभग 1 लाख 26 हजार प्रतिमाह तक की आमदनी हो जाती है.
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला, फसल अवशेष जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगा गेहूं की खरीद का फायदा
श्याम कुशवाह ने कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण लिया. वे मटका खाद और 10 पत्ती काढ़ा बना रहे हैं. वर्मी कम्पोस्ट, वर्मी वाश आदि का उपयोग फसलों में करने से डीएपी एवं अन्य रसायनों की जरूरत नहीं पड़ती है.
कैसे होती है मिश्रित खेती?
मिश्रित खेती में एक से अधिक फसलों को एक साथ लगाया जाता है. हालांकि, इसके लिए आपको अपने यहां की मिट्टी और वातावरण के हिसाब से फसलों को चुनाव करना होगा. आप अपने किसी नजदीकी कृषि विशेषज्ञ से मिलकर भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं
10:24 AM IST