Sarkari Yojana: फसलों की सिंचाई के लिए राजस्थान सरकार की बड़ी पहल, सब्सिडी पाने के लिए 20 जून तक करें आवेदन
Sarkari Yojana: राज्य सरकार किसानों से सिंचाई पाइप लाइन और फार्म पौंड योजना के लिए ऑनालइन आवेदन मंगाए हैं.
Sarkari Yojana: जुलाई से खरीफ सीजन की शुरुआत होने जा रही है. इसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने किसानों को सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए बड़ी पहल की है. राज्य सरकार किसानों से सिंचाई पाइप लाइन और फार्म पौंड योजना के लिए ऑनालइन आवेदन मंगाए हैं. इसके तहत राज्य सरकार किसानों को फार्म पौंड बनाने पर अनुदान दे रही है.
20 जून तक भरे जा रहे आवेदन
कृषि विभाग की सिंचाई पाइप लाइन और फार्म पौंड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून तक भरे जा रहे हैं. कृषि विभाग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में सिंचाई पाइप लाइन और फाम पौंड के प्रशासनिक मंजूरी जारी करने से बाकी रहे आवेदन और वित्त वर्ष 2024-25 में सिंचाई पाइप लाइन और फॉम पौंड योजना में 20 जून तक मिले आवेदनों का जरूरी होने पर वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों के लिए रेंडमाइजेशन कर श्रेणीवार प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 1.91 लाख किसानों को सरकार का तोहफा, ₹2 लाख तक माफ होंगे लोन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
वित्त वर्ष 2024-25 में सिंचाई पाइप लाइन और फार्म पौंड योजना में अनुदान के लिए 20 जून तक राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगाए गए हैं. किसानों के 20 जून तक मिले सभी आवेदनों को रेंडमाइजेशन और लॉटरी में सम्मलित जाएगा.
सीधे बैंक खाते में सब्सिडी का भुगतान
बता दें कि फार्म पौंड (खेत तलाई) वर्षा के पानी को संचयित कर जीवन रक्षक सिंचाई के उद्देश्य से तैयार किए जाते है. सिंचाई पाइप लाइन का उपयोग फार्म पौण्ड टयूबवेल या कुएं से खेत तक बिना छीजत के पानी पंहुचाने के लिए किया जाता है. इन दोनों ही योजनाओं में किसानों को अनुदान राशि का भुगतान सीधा ही सम्बन्धित किसान के बैंक खाते में किया जाता है.
ये भी पढ़ें- इस राज्य में मोटे अनाज की खेती करने के लिए सरकार दे रही ₹15 हजार, जानिए कैसे उठा सकते हैं योजना का फायदा
12:13 PM IST