किसानों को इस काम के लिए सरकार दे रही ₹4.50 लाख, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
Subsidy News: बिहार सरकार की ओर से किसानों को प्याज स्टोरेज हाउस (Onion Storage House) बनाने के लिए सब्सिडी दे रही है.
)
Onion Storage House: फसल वर्ष 2024-25 में प्याज का उत्पादन जून 2025 को समाप्त चालू फसल वर्ष में 19% बढ़कर 288.77 लाख टन होने की उम्मीद है. पिछले वर्ष प्याज का उत्पादन 242.67 लाख टन रहा था. फसल वर्ष जुलाई से जून तक चलता है. प्याज के बंपर उत्पादन किसानों की परेशानी बढ़ा सकती है क्योंकि इसके स्टोरेज की समस्या पैदा होगी. प्याज के स्टोरेज के लिए किसानों के पास भंडारण सुविधा होना बेहद जरूरी है. किसानों की इस परेशानी देखते हुए बिहार सरकार की ओर से किसानों को प्याज स्टोरेज हाउस (Onion Storage House) बनाने के लिए सब्सिडी (Subsidy) दे रही है.
इन जिलों के किसान उठा सकते हैं फायदा
प्याज स्टोरेज हाउस (Onion Storage House) का फायदा बिहार के 23 जिलों के किसान उठा सकते हैं. इनमें भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली शामिल है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 19वीं किस्त है पाना तो अब जरूरी है ये करवाना, वरना नहीं आएंगे खाते में पैसे
कितनी मिलेगी सब्सिडी
TRENDING NOW
प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए 50 मीट्रिक क्षमता के प्याज भंडारण संरचना के मॉडल की अनुमानित लागत 6 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इस पर किसानों को लागत का 75% यानी 4 लाख 50 हजार रुपये की सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है. ऐसे में किसान मात्र 25% राशि अपनी जेब से खर्च करके प्याज स्टोरेज हाउस यानी प्याज गोदाम बना सकते हैं.
15 दिन के अंदर शुरू करना होगा काम
आदेश जारी होने के 15 दिनों के अन्दर निर्माण काम की प्रक्रिया शुरू करना अनिवार्य होगा. अन्यथा आपके वर्क ऑर्डर को रद्द किया जा सकता है. प्याज भंडारण संरचना का अनुमोदित मॉडल एस्टीमेट एवं संरचना का नक्शा (भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा) और मॉडल एस्टीमेट एवं संरचना का नक्शा (बी.ए.यू.,सबौर द्वारा) दिए गए लिंक पर उपलब्ध है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- यहां फार्मर रजिस्ट्री की हुई शुरुआत, किसान जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे ये फायदे
यहां करें आवेदन
प्याज भंडारण योजना के तहत आधुनिक भंडारण संरचना की स्थापना कर अपनी उपज को ज्यादा समय तक भंडारित कर फायदा उठायें. अभी https://horticulture.bihar.gov.in आवेदन करें.
10:47 AM IST