हिमाचल में नेचुरल फार्मिंग को मिलेगा बढ़ावा, प्राकृतिक खेती से उगाए मक्का, हल्दी और गेहूं के लिए बनेंगे हाईटेक गोदाम
Natural Farming: हिमाचल सरकार प्राकृतिक रूप से उगाए गए गेहूं की खरीद पहले ही शुरू हो चुकी है और राज्य सरकार किसानों को उनकी उपज के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम का एमएसपी (MSP) दे रही है
)
10:13 AM IST
Natural Farming: हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश में प्राकृतिक खेती (Natural Framing) को बढ़ावा दे रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने कृषि विभाग के अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती (Prakritik Kheti) को बढ़ावा देने के लिए ठोस और समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए. कृषि विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुखू ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारियों को किसानों तक पहुंचना चाहिए और उन्हें प्राकृतिक खेती अपनाने के साथ-साथ इसके प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करनी चाहिए.
उन्होंने प्राकृतिक खेती पहल के तहत किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए पंचायतवार शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ठोस परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रत्येक स्तर पर इस संबंध में जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने एपीएमसी अध्यक्षों को इस दिशा में किसानों को सक्रिय रूप से प्रेरित करने और उनकी सहायता करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी एपीएमसी को प्राकृतिक रूप से उगाए गए गेहूं (Wheat), मक्का (Maize) और कच्ची हल्दी (Turmeric) की खरीद के लिए उच्च श्रेणी के साइलो स्थापित करने के लिए भी कहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
60 रुपये किलो गेहूं की MSP
TRENDING NOW
)
यात्रीगण ध्यान दें! 16 जून से गोरखपुर नहीं जाएंगी ये बड़ी गाड़ियां, दिसंबर तक तीन जोड़ी ट्रेनों का बदला रूट
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
)
सिर्फ 15 साल की SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹15,000, ₹16,000 या ₹17,000 का पूरा रिटर्न चार्ट!आधा भारत है इससे बेखबर
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
Repo Rate घटने के बाद भी सस्ता नहीं हुआ आपका लोन? 1 डिसीजन से तुरंत कम होगा ब्याज और फटाक से घटेगी EMI
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
SIP बनाएगी आपको 'धनवान', समझें ₹4500,5500,6500 या 7500, का पूरा रिटर्न चार्ट!आधा भारत है कैलकुलेशन से बेखबर
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
अभी भी ये 3 शेयर दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 2 में ही हिट हुया है स्टॉप लॉस, नोट कर लीजिए अगले 13 दिन का टारगेट
उन्होंने कहा, प्राकृतिक रूप से उगाए गए गेहूं की खरीद पहले ही शुरू हो चुकी है और राज्य सरकार किसानों को उनकी उपज के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम का एमएसपी (MSP) दे रही है. सुक्खू ने कृषि विभाग को प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- Success Story: धान की फसल को बदलकर शुरू की मूंगफली की खेती, अब हो रहा मोटा मुनाफा
प्राकृतिक खेती से उगाए फसलों के लिए बनेंगे हाईटेक गोदाम
प्राकृतिक खेती से उगाई गेहूं, मक्का और कच्ची हल्दी की खरीद के लिए हाई एंड साइलो (उन्नत अनाज भंडार) बनाए जाएंगे. इसके लिए सभी कृषि उत्पाद मंडी समितियों (APMC) को निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज दिलाने को भी कहा.
उन्होंने कहा कृषि विभाग, जाइका और आत्मा परियोजनाओं के सभी अधिकारियों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए किसानों को जरूरी जानकारी दी जानी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को प्राकृतिक खेती करने वाले वाले किसानों के लिए प्रमाणीकरण प्रक्रिया आसान बनाने के निर्देश दिए. प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के पंजीकरण के लिए पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे.
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकारी फार्मों को सुदृढ़ करने के लिए दृष्टिगत कृषि विभाग ने जिला कांगड़ा में भट्टू फार्म, जिला सिरमौर के भगाणी फार्म और जिला सोलन में वेरटी-बोच फार्म स्थापित किए हैं. प्रदेश में इस तरह के और भी आदर्श फार्म स्थापित किए जाएंगे.
10:13 AM IST