Published: 1:54 PM, Oct 11, 2025 | Updated: 1:58 PM, Oct 11, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. ₹35,440 करोड़ की दो नई योजनाएं — पीएम धन धान्य कृषि योजना और मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेज लॉन्च हुईं, जिससे किसानों की आय, फसल उत्पादन और ग्रामीण विकास को मिलेगा बड़ा बढ़ावा.