PM Kisan लाभार्थी ध्यान दें! 'Know Your Status' से पता करें14वीं किस्त के ₹2000 मिलेंगे या नहीं
PM Kisan 14th Installment: पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना पड़ता है. किसाना भाइयों ने अपना ई-केवाईसी कराया है या नहीं, इसका पता “Know Your Status” के माध्यम से लगा सकता हैं.
PM Kisan 14th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त इस महीने किसानों के बैंक खातों में भेजे जा सकते हैं. पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना पड़ता है. किसाना भाइयों ने अपना ई-केवाईसी कराया है या नहीं, इसका पता “Know Your Status” के माध्यम से लगा सकता हैं.
पीएम किसान (PK Kisan) योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. जो 2000-2000 रुपये की तीन किस्त में किसानों के बैंक खातों में भेजे जाते हैं. इसी कड़ी में सरकार ने पीएम किसान लाभार्थियों को अपना स्टेट जानने को कहा है ताकि वो 14वीं किस्त से वंचित न रह जाएं.
ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़ शुरू की परवल की खेती, अब एक साल में हो रहा ₹14 लाख का मुनाफा
पीएम किसान लाभार्थी ध्यान दें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एग्रीकल्चर इंडिया की ट्वीट के मुताबिक, पीएम किसान लाभार्थी ध्यान दें! “Know Your Status” माड्यूल के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान अपने पंजीकरण संबंधित जानकारी जैसे- e-KYC, आधार सीडिंग की स्थिति व पात्रता एवं नवीनतम भुगतान संबंधी विवरण आदि प्राप्त कर सकते हैं.
20,24,472 किसानों के नहीं मिले 13वीं किस्त के पैसे
बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत 20,24,472 किसानों को 13वीं किस्त के पैसे नहीं मिले. 12वीं किस्त में 9,00,52, 829 किसानों को पैसे मिले थे, जबकि 13वीं किस्त में यह संख्या घटकर 8,80,28,357 रह गई. इसकी बड़ी वजह किसानों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराना है. इसके अलावा, बैंक खाते को आधार से नहीं जोड़ना भी एक वजह हो सकती है.
ये भी पढ़ें- सरकारी मदद से शुरू करें मछली पालन, हर महीने कमाएं लाखों
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:18 PM IST