किसानों के लिए खुशखबरी! MSP पर होगी तुअर दाल की खरीदी, 43 जिलों के रजिस्टर्ड अन्नदाताओं को मिलेगा फायदा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Mar 21, 2025 04:40 PM IST
Toor Dal: तुअर दाल के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तुअर दाल (Toor Dal) किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने खरीफ वर्ष 2024 में तुअर उत्पादक 43 जिलों के पंजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹7550 पर मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा उपार्जन करने का फैसला लिया है.
1/5
तुअर दाल की MSP ₹7550

2/5
खरीदी का टारगेट

TRENDING NOW
3/5
PSS के तहत तुअर दाल की खरीद को मंजूरी

4/5
इस पोर्टल से की जाती है तुअर की खरीद

5/5
तुअर की खेती
