सरसों, राई की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर, परजीवी खरपतवार नियंत्रण के लिए करें ये उपाय
Mustard Cultivation: किसानों को बंपर उत्पादन के लिए सरसों की फसल को परजीवी खरपतवार नियंत्रण और कीटों के हमले से बचाना जरूरी है. इसके लिए हरियाणा सरकार किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. किसान राज्य सरकार की सलाह को मानकर अपनी सरसों फसल को बचा सकते हैं.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Mustard Cultivation: रबी सीजन की फसल में सरसों (Mustard) का महत्वपूर्ण स्थान है. सरसों की बुवाई लगभग पूरी हो गई है. किसानों को अब बंपर उत्पादन के लिए सरसों की फसल को परजीवी खरपतवार नियंत्रण और कीटों के हमले से बचाना जरूरी है. इसके लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. किसान राज्य सरकार की सलाह को मानकर अपनी सरसों फसल को बचा सकते हैं.
सरसों की अच्छी पैदावार के लिए जरूरी काम
सरसों की अच्छी पैदावार के लिए पहली सिंचाई फूल निकलने के समय व दूसरी सिंचाई फलियां लगते समय करें. अगर पानी की कमी हो तो फूल आते समय एक सिंचाई जरूर करें. दो गुड़ाइयां बिजाई के 21 दिन और 35 दिन बाद जरूर करें.
ये भी पढ़ें- गेहूं की इस खास किस्म से बनता है पिज्जा, नूडल, सिर्फ 3 बार पानी में 50-60 क्विंटल तक उत्पादन, खेती बनाएगी मालामाल
सरसों/राया में परजीवी खरपतवार नियंत्रण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरसों या राया की खेती में मरग़ोजा (ओरोबैकी) एक परजीवी खरपतवार है. इसके नियंत्रण के लिए राउंडअप/ग्लाईसेल (ग्लाईफ़ोसेट 41% एस एल) की 25 मिली मात्रा प्रति एकड़ बिजाई के 25-30 दिन बाद व 50 मिली मात्रा प्रति एकड़ बिजाई के 50 दिन बाद 150 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें. स्प्रे फ्लैट फ़ैन नोज़ल से ही करें. फसल पर दोबारा या ज़्यादा मात्रा में छिड़काव न करें. स्प्रे के समय भूमि में नमी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- शेडनेट हाउस में उगाएं महंगी सब्जियां, कमाएं दोगुना मुनाफा
01:51 PM IST