Kisan Divas: PNB ने किसानों को दिया तोहफा, एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा लोन, ऐप से भी कर सकेंगे अप्लाई
PNB Agri Loan: राष्ट्रीय किसान दिवस का उद्देश्य किसानों के योगदान को सराहा जा रहा है. किसान का साथ देना पीएन का अभिमान है. पीएनबी के मुताबिक, देश की प्रगति में किसान का एक मुख्य योगदान है. किसान की उन्नति से देश का स्वाभिमान बढ़ेगा.
पीएनबी कृषि ऋण. (Photo- Agriculture India)
पीएनबी कृषि ऋण. (Photo- Agriculture India)
PNB Agri Loan: किसान देश की शान हैं. किसानों का देश की प्रगति में बड़ा योगदान है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. सरकार के अलावा, बैंक भी किसानों को उन्नति की राह पर ले जाने के लिए आसान शर्तों पर लोन उपलब्ध करा रही हैं. किसान दिवस (Kisan Divas) के अवसर पर देश के बड़े सार्वजनिक बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) किसानों के लिए पीएनबी कृषि ऋण (PNB Agri Loan) की पेशकश की है. आइए जानते हैं एग्री लोन के लिए किसान कैसे कर सकते हैं आवेदन?
राष्ट्रीय किसान दिवस का उद्देश्य किसानों के योगदान को सराहा जा रहा है. किसान का साथ देना पीएन का अभिमान है. पीएनबी के मुताबिक, देश की प्रगति में किसान का एक मुख्य योगदान है. किसान की उन्नति से देश का स्वाभिमान बढ़ेगा. PNB ने ट्वीट में कहा, आएगी उन्नति की नयी लहर, पीएनबी कृषि ऋण से बनेगी जिंदगी बेहतर.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बिहार सरकार 90% सब्सिडी पर दे रही फसलों के बीच, जल्दी करें कहीं चूक न जाएं मौका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे करें अप्लाई
पीएनबी कृषि ऋण के तहत आवेदन करना बहुत आसान है. बैंक ने आवेदन करने के तरीके बताएं हैं. इनमें से जो भी तरीका आसान लगे उसके जरिए लोन के लिए अप्लाई कर कर सकते हैं. ये है आसान तरीका-
- 56070 पर एसएमएस करें 'Loan'
- 18001805555 पर मिस्ड कॉल दें
- 18001802222 पर कॉल सेंटर से संपर्क करें
- नेट बैंकिंग वेबसाइट netpnb.com द्वारा आवेदन करें
- पीएनब वन द्वारा आवेदन करें
ये भी पढ़ें- 2 महीने के कोर्स ने बदल दी किस्मत, केले की खेती से कमा रहे लाखों, आप भी ले सकते हैं सीख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार देगी आधे पैसे, होगी जबरदस्त कमाई
01:58 PM IST