Sugar Production: देश में अक्टूबर-नवंबर में चीनी उत्पादन 11% घटकर 43.2 लाख टन, जानिए वजह
India's Sugar Production: चीनी का मौसम अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. एक साल पहले की समान अवधि में उत्पादन 48.3 लाख टन हुआ था. भारत दुनिया के सबसे बड़े चीनी उत्पादक देशों में से एक है.
(File Image)
(File Image)
India's Sugar Production: देश में चीनी उत्पादन अक्टूबर-नवंबर के दौरान 10.65% घटकर 43.2 लाख टन रहा. यह चालू चीनी वर्ष 2023-24 के पहले दो महीने हैं. सहकारी संस्था एनएफसीएसएफएल (NFCSFL) ने यह जानकारी दी. चीनी का मौसम अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. एक साल पहले की समान अवधि में उत्पादन 48.3 लाख टन हुआ था. भारत दुनिया के सबसे बड़े चीनी उत्पादक देशों में से एक है.
नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड (NFCSFL) के अनुसार, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कम उत्पादन के कारण देश का कुल चीनी उत्पादन कम हो गया है. देश में चीनी के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन (Sugar Production) इस सत्र के अक्टूबर-नवंबर में 13.5 लाख टन रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह उत्पादन 20.2 लाख टन का हुआ था.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: आंवला, नींबू की खेती करने पर इस राज्य में मिल रहे 50 हजार रुपये, जल्द उठाएं लाभ, करें बंपर कमाई
TRENDING NOW
देश के तीसरे सबसे बड़े उत्पादक राज्य कर्नाटक में चीनी उत्पादन भी पहले के 12.1 लाख टन के मुकाबले घटकर 11 लाख टन रह गया. सहकारी संस्था ने एक बयान में कहा, हालांकि, देश में चीनी के शीर्ष उत्पादक राज्य, उत्तर प्रदेश में उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के 10.6 लाख टन की तुलना में चीनी उत्पादन बढ़कर 13 लाख टन रहा. चालू सत्र के पहले दो महीनों में चीनी प्राप्ति का स्तर 8.45 % रहा.
एनएफसीएसएफएल आंकड़ों के अनुसार, चीनी उत्पादन कम था क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में पेराई किये गए गन्ने की कुल मात्रा कम थी. चीनी सत्र 2023-24 के अक्टूबर-नवंबर के दौरान लगभग पांच करोड़ 10.1 लाख टन गन्ने की पेराई की गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह मात्रा पांच करोड़ 70.6 लाख टन थी.
ये भी पढ़ें- शेडनेट हाउस में उगाएं महंगी सब्जियां, कमाएं दोगुना मुनाफा
यहां तक कि चालू चीनी मिलों की संख्या भी पहले के 451 की तुलना में 433 रही. NFCSFL ने 2023-24 सत्र के लिए कुल चीनी उत्पादन दो करोड़ 91.5 लाख टन होने का अनुमान लगाया है, जो पिछले सत्र के 3.3 करोड़ टन से कम है.
08:43 PM IST