Sugar: भारत WTO में चीनी विवाद सुलझाने के लिए ब्राजील के साथ कर रहा है बात, जानिए पूरा मामला
Sugar Subsidy: भारत जिनेवा स्थित डब्ल्यूटीओ में चीनी विवाद के अन्य शिकायतकर्ताओं के साथ भी बातचीत कर रहा है.
भारत ने इस फैसले के खिलाफ डब्ल्यूटीओ के अपीलीय निकाय में अपील की है. (Image- Freepik)
भारत ने इस फैसले के खिलाफ डब्ल्यूटीओ के अपीलीय निकाय में अपील की है. (Image- Freepik)
Sugar Subsidy: भारत विश्व व्यापार संगठन (WTO) में चीनी विवाद को सुलझाने के लिए ब्राजील (Brazil) के साथ बातचीत कर रहा है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) इसके लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत जिनेवा स्थित डब्ल्यूटीओ में चीनी विवाद के अन्य शिकायतकर्ताओं के साथ भी बातचीत कर रहा है.
ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया (Australia) और ग्वाटेमाला (Guatemala) ने 2019 में डब्ल्यूटीओ में शिकायत कर कहा था कि भारत द्वारा किसानों को दी जाने वाली चीनी सब्सिडी (Sugar Subsidy) वैश्विक व्यापार नियमों के खिलाफ है. पूरे घटनाक्रम से परिचित एक सूत्र ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय संभावित विकल्पों पर पहुंचने के लिए सभी संबंधित मंत्रालयों के साथ समन्वय कर रहा है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए अच्छी खबर! अनाज रखने के लिए पंचायत स्तर पर बनेंगे छोटे गोदाम, बैग भी मुहैया कराएगी ये सरकार
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बता दें कि 14 दिसंबर, 2021 को डब्ल्यूटीओ (WTO) के विवाद निपटान पैनल ने कहा था कि चीनी क्षेत्र के लिए भारत द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी वैश्विक व्यापार मानदंडों के साथ मेल नहीं खाते हैं.भारत ने इस फैसले के खिलाफ डब्ल्यूटीओ के अपीलीय निकाय में अपील की है.
ये भी पढ़ें- पैसा बनाने की मशीन है ये फल, 30 साल तक करेगा मालामाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Business Idea: कमाल का बिजनेस! 2.15 लाख रुपये लगाओ और महीने का 1 लाख कमाओ
01:12 PM IST