उबले चावल के निर्यात पर ड्यूटी को मार्च 2024 तक एक्सटेंड किया गया, 20% का लगता है शुल्क
बाजार में चावल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने उबले चावल के निर्यात पर 20 फीसदी की एक्सपोर्ट ड्यूटी को मार्च 2024 तक बढ़ाने का फैसला किया है.
सरकार ने शुक्रवार को उसना चावल (Parboiled rice) पर निर्यात शुल्क की अवधि अगले साल मार्च तक बढ़ा दी. वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि उसना (सेला) चावल पर निर्यात शुल्क की अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि बाजार में पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और घरेलू कीमतों को काबू में रखने को चावल की इस किस्म पर 20 फीसदी निर्यात शुल्क 25 अगस्त से 16 अक्टूबर तक के लिये लगाया गया था.
निर्यात में हिस्सेदारी 25 फीसदी
इन पाबंदियों के साथ भारत ने सभी तरह के गैर-बासमती चावल के निर्यात पर पाबंदी लगा दी है. देश से होने से कुल चावल के निर्यात में गैर-बासमती सफेद चावल की हिस्सेदारी करीब 25 फीसदी है. इससे पहले सरकार ने जुलाई में गैर बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर रोक लगाने का फैसला किया था.
गैर बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 20 जुलाई को गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह देखा गया है कि निर्धारित किस्मों पर प्रतिबंध के बावजूद इस वर्ष चावल का निर्यात अधिक रहा है. 17 अगस्त 2023 तक चावल का कुल निर्यात (टूटे हुए चावल को छोड़कर, जिसका निर्यात बैन है) पिछले वर्ष की इसी अवधि के 6.37 एमएमटी की तुलना में 7.33 एमएमटी रहा और इसमें 15.06% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
उबले चावल के निर्यात में तेजी आ रही थी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अगस्त में एक रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक, उबले हुए चावल और बासमती चावल के निर्यात में भी तेजी देखी गई है. इन दोनों किस्मों के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया था. उबले हुए चावल (Parboiled Rice) के निर्यात में 21.18% (पिछले वर्ष के दौरान 2.72 एमएमटी की तुलना में चालू वर्ष के दौरान 3.29 एमएमटी) बढ़ा है, वहीं बासमती चावल (Basmati Rice) के निर्यात में 9.35% की बढ़ोतरी हुई है (पिछले वर्ष के दौरान 1.70 एमएमटी की तुलना में चालू वर्ष के दौरान 1.86 एमएमटी).
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:05 AM IST