पशुपालकों के लिए जरूरी खबर, अक्टूबर माह में ऐसे करें पशुओं की देखभाल, इन बातों का रखें ध्यान
अक्टूबर माह में सर्दी का असर शुरू हो जाता है. इसलिए ठंड से बचने के लिए उचित प्रबंध कर लिया जाना चाहिए.
अक्टूबर माह में सर्दी का असर शुरू हो जाता है. बदलते मौसम के साथ पशुओं के बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है. ठंड के मौसम में पशुपालकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. इस समय पशुओं की उचित देखभाल नहीं करने पर उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है और दूध का उत्पादन घट जाता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए अक्टूबर माह में पशुपालकों इन बातों पर ध्यान देना चाहिए.
पशुओं को खिलाएं गुड़
अक्टूबर माह में सर्दी का असर शुरू हो जाता है. इसलिए ठंड से बचने के लिए उचित प्रबंध कर लिया जाना चाहिए. ठंड से बचने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर बोरी या टाट के परदे जरूर लगवाएं. ठंड से बचने के लिए पशुओं को 25 ग्राम से 50 ग्राम गुड़ प्रत्येक दिन खिलाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- खेती में ड्रोन का कर रहे हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना...
रहने की हो उचित व्यवस्था
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सर्दी के मौसम में गाय और भैंस के ब्याने का समय ज्यादा रहता है. इसलिए माता और बच्चों के लिए संतुलित आहार, मौसम संबंधित बचाव और रहने की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जानी चाहिए.
अक्टूबर माह में पशुपालकों के लिए ध्यान देने योग्य बातें @AfaqueKasbaMLA@vijayaias@Dept_of_AHD@AnimalBihar@DirectorateOfF1@Ahdbihar#पशुपालन_ज्ञान_पशुपालक_कल्याण pic.twitter.com/HN53d9o2fp
— Animal & Fisheries Resources Dept., Bihar (@BiharAFRD) October 9, 2023
मुर्गियों का टीकाकरण जरूरी
मुर्गियों के लिए सर्दी का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है. इसके लिए पर्याप्त जरूरी टीकाकरण, आवास और भोजन आदि पर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पहली बार याक के दूध से बना अरुणाचल प्रदेश के Yak Churpi को मिला GI Tag, जानिए खासियत
चारे के लिए बोएं जई/ बरसीम
अक्टूबर महीने में जई/ बरसीम की उत्तम किस्में (मिट्टी के अनुसार) बो देना चाहिए, जिससे कि पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा मिलता रहे. एफ.एम.डी का टीकाकरण अगर नहीं करवाये हों तो जरूर करवा लें.
06:26 PM IST