राहत! खाने के तेल होंगे सस्ते, कस्टम ड्यूटी में कटौती का मिलेगा फायदा
Edible Oil Custom Duty: 2025 की पहली छमाही में वैश्विक स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी और करेंसी के मूल्य में कमी के कारण खाद्य तेलों की कीमतों में कमी देखी गई थी.
)
03:06 PM IST
Edible Oil Custom Duty: घरेलू खुदरा बाजार में आने वाले हफ्तों में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट हो सकती है. इसकी वजह रिफाइनर्स की ओर से लागत में कमी को ग्राहकों को हस्तांतरित करना है. 2025 की पहली छमाही में वैश्विक स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी और करेंसी के मूल्य में कमी के कारण खाद्य तेलों की कीमतों में कमी देखी गई थी.
केयरएज की जारी रिपोर्ट में बताया गया कि खाद्य तेलों की कीमतों में कमी आने की संभावना की वजह सरकार द्वारा 30 मई को कस्टम ड्यूटी में कटौती करना है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने खाद्य तेल कंपनियों को अपने अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में कमी करने और वितरक को मूल्य (PTD) दरों पर साप्ताहिक अपडेट करने के निर्देश भी जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- धान की सीधी बुवाई करें! कम लागत में ज्यादा पैदावार पाएं, किसानों को प्रति हेक्टेयर 4,500 रुपये दे रही सरकार
TRENDING NOW
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
देर मत करना! बाजार खुलते ही खरीद लेना ये 'पावरफुल' स्टॉक्स, लॉन्ग टर्म में मिलेगा 46% तक का दमदार अपसाइड
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
Stock to Buy: आ गई 3 शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट, मार्केट बंद होने से पहले खरीद लिया तो 15 दिनों में पीट देंगे तगड़ा प्रॉफिट
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
खाद्य तेल की खुदरा कीमतों में गिरावट के ट्रेंड को मिलेगी रफ्तार
रिपोर्ट में बताया गया कि मई में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 2.8% पर आ गई और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सामान्य से अधिक मजबूत मानसून का अनुमान लगाया है, इन घटनाक्रमों से सामूहिक रूप से खाद्य तेल की खुदरा कीमतों में गिरावट के ट्रेंड को रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाकर 10% किया
रिपोर्ट में बताया गया कि कच्चे और रिफाइंड खाद्य तेलों के बीच शुल्क अंतर में वृद्धि से घरेलू रिफाइनरों की प्रतिस्पर्धात्मकता भी बढ़ेगी. कच्चे पाम तेल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को अब घटाकर 10% कर दिया गया है और रिफाइंड खाद्य तेलों पर कस्टम ड्यूटी 32.5% पर अपरिवर्तित है, जिससे कच्चे और रिफाइंड खाद्य तेलों के बीच कस्टम ड्यूटी अंतर 8.25% से बढ़कर 19.25% हो गया है.
ये भी पढ़ें- बागवानी फसलों से होगी तगड़ी कमाई! कीट प्रबंधन के लिए 75% तक सब्सिडी देगी सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
संशोधित कस्टम ड्यूटी स्ट्रक्चर से प्रमुख खिलाड़ियों को लाभ मिलने की उम्मीद है क्योंकि इससे रिफाइनर रिफाइंड तेलों के बजाय कच्चे खाद्य तेल के आयात को प्राथमिकता देंगे. इससे क्षमता उपयोग में सुधार होगा और घरेलू प्रोसेसिंग में बढ़ोतरी के माध्यम से रिफाइनिंग मार्जिन में बढ़ोतरी होगी.
भारत खाद्य तेलों में दुनिया का सबसे बड़ा आयातक
भारत खाद्य तेलों में दुनिया का सबसे बड़ा आयातक है. देश अपनी जरूरतों का 55-60 प्रतिशत इंडोनेशिया और मलेशिया से आयात करता है. ऑयल ईयर 2023-24 में भारत ने 15.96 मिलियन टन (एमटी) खाद्य तेलों का आयात किया है. इसमें पाम ऑयल की हिस्सेदारी 55% थी, जबकि बाकी की हिस्सेदारी सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल की थी.
03:06 PM IST