10 हजार FPOs अब कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में करेंगे काम, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेंगे रोजगार के मौके
CSC-FPOs: एफपीओ के माध्यम से सीएससी सेवाओं के वितरण से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
CSC-FPOs: ई-गवर्नेंस सर्विस प्रोवाइडर सीएससी एसपीवी ने 10,000 एफपीओ (FPOs) को सीएससी में बदलने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. सीएससी एसपीवी और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय शुक्रवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इसका उद्देश्य ‘10,000 एफपीओ योजना के गठन एवं संवर्धन’ के तहत रजिस्टर्ड एफपीओ को सीएससी में बदलना और उन्हें नागरिक-केंद्रित सेवाएं प्रदान करने में सहायता करना है.
समझौते के अनुसार, 10,000 एफपीओ को CSC में बदला जाएगा. सीएससी एसपीवी उन्हें डिजिटल सेवा पोर्टल (Digital Seva Portal) पर उपलब्ध सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएगा. एफपीओ का प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण सीएससी द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल मत्स्य विभाग ने CFAR के साथ किया समझौता, किसानों को मिलेंगे जयंती रोहू और कतला प्रजाति के बीज
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
TRENDING NOW
केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 में 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) के गठन और संवर्धन के लिए केंद्रीय क्षेत्र की योजना शुरू की, जो किसानों को उनकी सौदेबाजी की शक्ति बढ़ाने, पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं का फायदा उठाने, उत्पादन की लागत में कमी लाने और अपने कृषि उत्पादों के एकत्रीकरण के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने में सक्षम बना रही है, इस तरह ये स्थायी आय की दिशा में एक प्रमुख भूमिका निभा रही है. आज की पहल के बाद, एफपीओ के माध्यम से सीएससी सेवाओं के वितरण से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
सीएससी (CSC) ने हमेशा अलग-अलग पहलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश की है. किसान और कृषि हमारी पहल का एक अभिन्न अंग हैं. देश के दूरदराज के क्षेत्रों में उपस्थित सीएससी के विशाल नेटवर्क की बदौलत, वे पहले से ही टेली-कंसलटेशन, फसल बीमा, ई-पशु चिकित्सा, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) और पीएम किसान (PM Kisan Yoajan) योजनाओं के माध्यम से किसानों को अलग-अलग सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
किसान भी CSC का उठा सकेंगे फायदा
कार्यक्रम के दौरान, सीएससी एसपीवी के एमडी-सीईओ संजय राकेश ने कहा, यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि 10,000 एफपीओ अब कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में काम करेंगे. इस पहल से, एफपीओ से जुड़े अधिक किसान सीएससी सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे. इससे एफपीओ नागरिकों को वे सभी सेवाएं प्रदान कर सकेंगे, जो सीएससी योजना के डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें- इस 'सुपरफूड' की खेती किसानों को बनाएगी मालामाल, 4 महीने में तैयार हो जाती है फसल
यह पहल देश के ग्रामीण विकास और डिजिटल सशक्तिकरण के आंदोलन को एक नया आयाम देगी. इससे सीएससी की कृषि संबंधी सेवाओं में भारी बढ़ोतरी होगी. इससे एफपीओ को, डायरेक्टर बेनिफिट ट्रांसफर (DBT), ब्याज सब्सिडी योजना (ISS), फसल बीमा योजना (PMFBY) और उर्वरक और सीड इनपुट जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए, नोडल सेंटर बनने में भी मदद मिलेगी.
समझौते पर संजय राकेश, एमडी एवं सीईओ, सीएससी एसपीवी और फैज अहमद किदवई, अतिरिक्त सचिव, कृषि मंत्रालय ने मनोज आहूजा, सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की गरिमामयी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए. कार्यक्रम के दौरान, कृषि मंत्रालय के निदेशक (विपणन) कपिल अशोक बेंद्रे, सीएससी एसपीवी के उपाध्यक्ष श्री सुबोध मिश्रा और सीएससी एसपीवी के सलाहकार श्री देविंदर रुस्तगी भी उपस्थित थे.
03:45 PM IST