किसानों को बड़ा तोहफा, केंद्र ने सोयाबीन की खरीद महाराष्ट्र में 24 दिन, तेलंगाना में 15 दिन बढ़ाई
Kharif Procurement: इसी तरह गुजरात में मूंगफली (Groundnut) की खरीद 6 दिन और कर्नाटक में 25 दिन बढ़ा दी गई है.
)
Kharif Procurement: केंद्र सरकार ने सोयाबीन (Soybean) की खरीद महाराष्ट्र में 24 दिन और तेलंगाना में 15 दिन बढ़ा दी है. किसानों के हितों की रक्षा के लिए इसे 90 दिन की सामान्य खरीद अवधि से आगे बढ़ाया गया है. इसी तरह गुजरात में मूंगफली (Groundnut) की खरीद 6 दिन और कर्नाटक में 25 दिन बढ़ा दी गई है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सरकार ने खरीफ 2024-25 के लिए छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और तेलंगाना में मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत सोयाबीन की खरीद को मंजूरी दे दी है. बयान के अनुसार 9 फरवरी, 2025 तक 19.99 लाख टन सोयाबीन की खरीद की गई है, जिससे 8,46,251 किसानों को फायदा हुआ.
ये भी पढ़ें- Tomato Price: अब किसानों को रुला रहा टमाटर, कटाई पर खर्च की गई मजदूरी भी नहीं वसूल पा रहे किसान
TRENDING NOW
इसमें कहा गया, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र में खरीद 90 दिन की सामान्य अवधि से 24 दिन और तेलंगाना में 15 दिन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसी तरह, सरकार ने खरीफ 2024-25 के लिए आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पीएसएस के तहत मूंगफली की खरीद को मंजूरी दी.
दाल खरीद को मंजूरी
केंद्र सरकार ने दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में योगदान देने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने और आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए खरीद वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के उत्पादन के 100% के बराबर पीएसएस के तहत तुअर, उड़द और मसूर की खरीद की अनुमति दी है.
ये भी पढ़ें- Success Story: पंजाब की महिला किसान ने मक्के की खेती में कायम की मिसाल, उन्नत बीजों से बढ़ी कमाई
सरकार ने बजट 2025 में यह भी घोषणा की है कि देश में दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसियों के माध्यम से राज्य के उत्पादन के 100% तक तुअर, उड़द और मसूर की खरीद अगले चार वर्षों तक जारी रहेगी, जिससे दालों के घरेलू उत्पादन में वृद्धि होगी और आयात पर निर्भरता कम होगी और भारत दालों में आत्मनिर्भर बनेगा.
08:54 PM IST