किसानों के लिए जरूरी खबर! 5,000 मीट्रिक टन अदरक की होगी बिक्री, APAMB ने निर्यातक के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए
Ginger Price: APAMB ने 35 करोड़ रुपये मूल्य के 5,000 मीट्रिक टन अदरक की बिक्री के लिए एक निर्यातक के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
Ginger Price: अरुणाचल प्रदेश एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (APAMB) ने 35 करोड़ रुपये मूल्य के 5,000 मीट्रिक टन अदरक (Ginger) की बिक्री के लिए एक निर्यातक के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के कृषि मंत्री गेब्रियल डी वांगसू की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
5,000 मीट्रिक टन ताजा अदरक की खरीद
APAMB के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ओकीत पलिंग ने बताया कि निर्यातक, बोर्ड के जरिये अरुणाचल प्रदेश से 5,000 मीट्रिक टन ताजा अदरक खरीदना चाहता है. साथ ही बोर्ड के जरिये किसानों, स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को अदरक के मूल्य (Ginger Price) का 30 फीसदी तक अग्रिम भुगतान करना चाहते हैं, जो आज की तारीख में 20 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है.
ये भी पढ़ें- खेतों में नर्सरी बनाकर लाखों कमाएं, सरकार दे रही 50% सब्सिडी, यहां करें आवेदन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पलिंग ने कहा, किसानों को देय अंतिम दर खेत पर वास्तविक खरीद के दौरान प्रचलित दर के आधार पर निर्धारित की जाएगी. पिछले वर्ष की दर के अनुसार किसानों को देय राशि करीब 30 करोड़ रुपये होगी, जो राज्य में कृषि विपणन में किसी एक उत्पाद के लिए एकल समझौता ज्ञापन के तहत सबसे बड़ी राशि में से एक है.
राज्य कृषि उत्पादन आयुक्त विवेक पांडे ने कहा कि समझौता ज्ञापन में तय राशि अरुणाचल प्रदेश के लिए बहुत बड़ी है. निर्यातक और बोर्ड दोनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों को सही कीमत मिले.
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला, इन तीन राज्यों में MSP पर होगी सोयाबीन की खरीद
03:54 PM IST