किसानों के लिए बड़ी खबर, Amazon के Kisan store पर अब मिलेंगे ये फायदे, बढ़ेगी कमाई
‘किसान स्टोर’ (Kisan Store) में नामांकित किसानों को वैज्ञानिक खेती के लिए मार्गदर्शन देने के साथ अधिकतम उपज लेने और अधिकतम आमदनी करने में मदद मिलेगी.
Amazon का किसानों के सशक्तीकरण के लिए आईसीएआर के साथ समझौता. (File Photo)
Amazon का किसानों के सशक्तीकरण के लिए आईसीएआर के साथ समझौता. (File Photo)
Kisan store: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजॉन इंडिया (Amazon India) ने कृषि अनुसंधान निकाय आईसीएआर (ICAR) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसमें ‘किसान स्टोर’ (Kisan Store) में नामांकित किसानों को वैज्ञानिक खेती के लिए मार्गदर्शन देने के साथ अधिकतम उपज लेने और अधिकतम आमदनी करने में मदद करने का प्रावधान है.
किसान स्टोर पर मिलेगी डोर स्टेप सर्विस
सितंबर 2021 में Amazon के प्लेटफॉर्म पर एक ‘किसान स्टोर’ (Kisan Store) सेगमेंट शुरू किया गया था. किसान, एमेजॉन ईज़ी स्टोर्स (Amazon Easy stores) पर खरीदारी के जरिये किसान स्टोर से कृषि संबंधी तमाम उत्पादों को अपने घर के दरवाजे पर प्राप्त करने का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- फूलों की खेती से कमाएं मोटा मुनाफा, सरकार सब्सिडी पर देगी पौधे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)-कृषि विज्ञान केंद्र और Amazon India के बीच पुणे में संचालित एक प्रायोगिक परियोजना के परिणामों ने इस साझेदारी को और विस्तार देने के लिए प्रेरित किया है.
आईसीएआर के उप महानिदेशक (कृषि विस्तार) यू एस गौतम और एमेजॉन फ्रेश सप्लाई चेन और किसान के उत्पाद प्रमुख सिद्धार्थ टाटा ने इस आशय के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
ये भी पढ़ें- Business Idea: ₹5000 में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने करें तगड़ी कमाई
सार्वजनिक-निजी-किसान-भागीदारी
इस अवसर पर आईसीएआर के महानिदेशक हिमांशु पाठक ने कहा, आईसीएआर प्रौद्योगिकियों, क्षमता निर्माण और नए ज्ञान के हस्तांतरण के लिए एमेजॉन के साथ सहयोग करेगा. उन्होंने इस सार्वजनिक-निजी-किसान-भागीदारी (PPPP) की सफलता की भी उम्मीद जताई.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 2.50 लाख में शुरू करें हर महीने 1 लाख रुपये कमाई वाला ये बिजनेस, खूब है डिमांड
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
01:17 PM IST