Atma Yojana: किसानों को आधुनिक खेती करने पर मिलता है फायदा, ये सरकारी योजना किसानों को बनाती है आत्मनिर्भर
केंद्र सरकार की इस स्कीम के माध्यम से किसानों को आधुनिक खेती करने पर फायदा होगा. साथ ही इस स्कीम से किसानों को नई तकनीकों के बारे में जानने का भी मौका मिलेगा.
आज भी हमारे देश में कई किसानों पुराने तरीकों से ही खेती कर रहें रहें. जिस वजह से उनको होने वाले मुनाफे में कम इजाफा होता है. आज भी किसानों का बहुत छोटा तबका ही आधुनिक खेती कर रहा है. आधुनिक खेती करने के लिए नए जमाने के यंत्रों की जरुरत होती है. जो देश के ज्यादातर किसानों की पहुंच से आज भी दूर है. आज के दौर में बाकी के देश आधुनिक खेती करके हमसे आगे निकल चुके हैं. चीन, अमेरिका जैसे देश साइंटिफिक तरीके से खेती कर रहें हैं. अमेरिका हमसे कई गुना ज्यादा मक्का और मूंगफली का प्रोडक्शन कर रहा है. अगर हम भी आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल करना शुरु कर दें तो इन देशों से आगे जा सकते हैं. भारत सरकार किसानों को फाइनेंशियल तौर पर मजबूत करने के लिए तरह-तरह की स्कीम लाती रहती हैं. इसी कड़ी में सरकार ने आत्मा योजना (Atma Yojana) को शुरू किया है. किसान आत्मा योजना (ATMA Yojana) का पूरा नाम Agriculture Technology Management Agency है. ये स्कीम उन किसानों के लिए है जो आज भी आधुनिक खेती से होने वाले फायदे से दूर हैं. इस स्कीम के तहत किसानों को आधुनिक यंत्रों की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही किसानों को इस बात की भी जानकारी दी जाती है कि कैसे आधुनिक यंत्र के इस्तेमाल से खेती करके अच्छा प्रोडक्शन कर सकते हैं.
क्या हैं इस स्कीम के फायदे
आत्मा योजना के तहत किसानों को आधुनिक खेती की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही किसानों को ऐसी साइट पर भी विजिट कराया जाता है, जहां साइंडिफिक तरह से खेती की जा रही है. किसान आधुनिक खेती से जबरदस्त प्रॅाफिट कमा सकते हैं. इस तरह की खेती से किसानों का खर्चा भी कम होता है. किसानों को इस स्कीम के तहत ऑर्गेनिक खेती से जुड़ी हुई तकनीक के बारे में भी बताया जाता है. आत्मा योजना के तहत दलहन, तिलहन, बागवानी और अनाज के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है. इस स्कीम का फायदा लेकर किसान नई तरह की तकनीक को सीख सकते हैं. इन तकनीक के इस्तेमाल से किसान अपनी खेती को मॅाडर्न बना कर फायदा कमा सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
आत्मा योजना में हिस्सा लेने के लिए अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र पर जाकर कॅान्टेक्ट कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत देश के लगभग 20 लाख किसानों को ट्रेनिंग मिल चुकी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:15 PM IST