Zomato ने फरवरी में 5000 रेस्टोरेंट हटाए, जानिए ऐसा क्या किया था इन रेस्टोरेंट ने?
ऑनलाइन रेस्टोरेंट गाइड और फूड-ऑडरिंग फर्म Zomato मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने फरवरी महीने में 5000 रेस्टोरेंट को अपनी लिस्ट से हटा दिया है.
जोमैटो के ऑडिट में 150 शहरों के रेस्टोरेंट शामिल थे (फोटो- Pixabay).
जोमैटो के ऑडिट में 150 शहरों के रेस्टोरेंट शामिल थे (फोटो- Pixabay).
ऑनलाइन रेस्टोरेंट गाइड और फूड-ऑडरिंग फर्म Zomato मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने फरवरी महीने में 5000 रेस्टोरेंट को अपनी लिस्ट से हटा दिया है. कंपनी का कहना है कि ये रेस्टोरेंट फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हाईजीन के मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे. Zomato ने फूड रेग्युलेटर के साथ अपने सभी रेस्टोरेंट का ऑडिट किया. इस ऑडिट में 150 शहरों के रेस्टोरेंट शामिल थे.
Zomato के फूड डिलीवरी बिजनेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहित गुप्ता ने कहा, 'हम प्रतिदिन अपने प्लेटफार्म में 400 रेस्टोरेंट को जोड़ रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि हमारे रेस्टोरेंट पार्टनर रेग्युलेशन और हाईजीन के स्टैंडर्ड को पूरा करें.' उन्होंने कहा, 'इस वजह से हम अपने सभी 80 हजार से अधिक रेस्टोरेंट की समीक्षा कर रहे हैं, उन्हें सक्षम बनाने में मदद कर रहे हैं और कोशिश करने के बाद भी रेग्युलेशन को पूरा नहीं करने पर उन्हें डिलिस्ट कर रहे हैं.'
जोमैटो अपने रेस्टोरेंट पार्टनर को लाइसेंस लेने और जरूरी हाईजीन स्टैंडर्ड को पूरा करने के लिए शिक्षित कर रहा है. इस कारण कंपनी के प्लेटफार्म पर पंजीकृत रेस्टोरेंट की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जोमैटो की मदद से रेस्टोरेंट का रिव्यू किया जा सकता है, आसपास के इलाके में रेस्टोरेंट की लोकेशन जानी जा सकती है और खाना मंगाया जा सकता है.
05:41 PM IST