Zee Business Exclusive: बाबा रामदेव ने अनिल सिंघवी से की खास बातचीत, कहा- जल्द ही पतंजलि बनेगी नंबर वन कंपनी
Zee Business Exclusive:आपको बता दें कि फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के तहत कंपनी आईपीओ के बाद अतिरिक्त शेयरों को जारी करती है. बाबा रामदेव ने कहा कि रुचि सोया FPO के जरिये 4300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. वहीं उन्होंने कहा कि वो सुपर पावर भारत बनाना चाहते हैं.
योग गुरु ने बताया कि कॉस्मेटिक का कारोबार पतंजलि के पास रहेगा.
योग गुरु ने बताया कि कॉस्मेटिक का कारोबार पतंजलि के पास रहेगा.
Zee Business Exclusive: पतंजलि आयुर्वेद के मालिकाना हक वाली रुचि सोया ने कर्ज मुक्त (debt-free) होने के लिए कैपिटल मार्केट में कदम रखा है. इसके जरिये कंपनी की 4,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. रुचि सोया के एफपीओ (Follow-on public offer) के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से योग गुरु बाबा रामदेव ने खास बातचीत की. इस चर्चा में बाबा रामदेव ने कहा कि जल्द ही पतंजलि देश की नंबर वन कंपनी बनेगी.
आपको बता दें कि फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के तहत कंपनी आईपीओ के बाद अतिरिक्त शेयरों को जारी करती है. बाबा रामदेव ने कहा कि रुचि सोया FPO के जरिये 4300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसका प्राइस बैंड 615 से 650 रुपये है. वहीं उन्होंने कहा कि वो सुपर पावर भारत बनाना चाहते हैं. इस खास इंटरव्यू में योग गुरु ने बताया कि कॉस्मेटिक का कारोबार पतंजलि के पास रहेगा.
#ZBizExclusive ⚡️
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2022
🔸आज खुला रुचि सोया का FPO
🔸28 मार्च तक रुचि सोया FPO में निवेश संभव
🔸रुचि सोया के FPO पर खास चर्चा
🔸योग गुरु स्वामी रामदेव से अनिल सिंघवी की खास बातचीत#RuchiSoyaFPOLaunched | @yogrishiramdev | #RuchiSoya | @AnilSinghvi_
https://t.co/zfTPVGkyRH
रुचि सोया को लेकर प्लानिंग
अपनी प्लानिंग को लेकर उन्होंने कहा कि रुचि सोया को नंबर एक कंपनी बनाने का लक्ष्य है. मार्केट में पहले पैसा लगाना पड़ता है फिर ये मिलता है. इस ब्रांड के प्रति लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने दोहराया कि रुचि सोया के पास फूड प्रोडक्ट का कारोबार रहेगा. कॉर्पोरेट गर्वनेंस पर ज्यादा जोर देने के साथ ही उन्होंने कहा कि वो लोगों को कस्टमर में कन्वर्ट करने की ताकत रखते हैं. योग को अपनी ताकत बताते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि पहली बार कोई संन्यासी किसी कंपनी का एफपीओ लेकर आ रहा है. योग गुरु ने कहा कि युद्ध के डर के बीच वो FPO लेकर आए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन्वेस्टर्स के लिए खुला एफपीओ
आपको बता दें कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ग्रुप के स्वामित्व वाली रुचि सोया का 4,300 करोड़ रुपये की फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) गुरुवार से रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुल चुका है. यह FPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 24 मार्च से लेकर 28 मार्च तक खुली रहेगी. वहीं डायवर्सिफाइड FMCG कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) ने अपने पब्लिक सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले अपने एंकर निवेशकों (anchor investors) से 1290 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
क्या है इस इश्यू का उद्देश्य
कंपनी लिस्टेड इकाई में सेबी के मिनिमम 25 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारिता के मानदंड को पूरा करने के लिए पब्लिक इश्यू ला रही है. DRHP के अनुसार कंपनी इश्यू का उपयोग, कुछ बकाया ऋणों के भुगतान, वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने और दूसरे कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और कंपनी के बिजनेस को आगे बढ़ाने में करेगी. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने 2019 में एक इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस में 4,350 करोड़ रुपये में Ruchi Soya का अधिग्रहण किया था. यह स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी है.
09:15 PM IST