Jio, एयरटेल के बाद अब Vodafone का टैरिफ बढ़ा; जान लीजिए नए रिचार्ज प्लान
रिलायंस Jio और भारती एयरटेल के बाद अब Vodafone Idea ने मोबाइल टैरिफ महंगा करने का ऐलान किया है. कंपनी ने पोस्ट-पेड और प्रीपेड प्लान को 21% तक महंगा किया है.
रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया ने टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने प्रीपेड और पोस्ट-पेड दोनों प्लान्स के लिए टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है. यह 4 जुलाई से लागू होगा. टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने प्लान्स में 10-21% तक की बड़ी बढ़ोतरी की है.
Vodafone new tariffs
अनलिमिटेड वॉयस प्लान की बात करें तो 28 दिन के 179 रुपए का प्लान 199 रुपए का हो गया. 84 दिन के लिए 459 रुपए का प्लान 509 रुपए हो गया. 365 दिन का 1799 रुपए का प्लान 1999 रुपए हो गया. 28 दिन का 269 और 299 रुपए का प्लान 299 और 349 रुपए हो गया है. 319 का 1 महीने का प्लान 379 रुपए का हो गया है. डेटा ऐड-ऑन प्लान की बात करें तो 19 रुपए का प्लान 22 रुपए और 39 रुपए का प्लान 48 रुपए हो गया. इन प्लान्स की वैलिडिटी 1 और 3 दिन होती है.
पोस्ट-पेड प्लान की डीटेल
पोस्ट-पेड प्लान की बात करें तो 401, 501 रुपए का इंडिविजुअल मंथली रेंटल अब बढ़कर 451, 551 रुपए हो गया है. फैमिली प्लान 601, 1001 रुपए से बढ़कर 701, 1201 रुपए का हो गया है.
जियो और एयरटेल के प्लान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरटेल ने टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी की है. नए प्लान के मुताबिक अब 179 का प्लान अब 199 रुपए में मिलेगा. प्रीपेड टैरिफ में औसत 70 पैसे प्रति दिन से कम की बढ़ोतरी हुई है. पोस्टपेड प्लान में 10-20% तक की बढ़ोतरी हुई है. 399 वाला पोस्टपेड प्लान अब 449 में मिलेगा. बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगीं. रिलायंस जियो ने भी रीचार्ज प्लांस महंगे किए थे. इसके बारे में बुधवार को कंपनी ने जानकारी भी दी थी. जियो की तरफ से बताया गया था कि रीचार्ज प्लान्स 15 से 25 फीसदी तक महंगे होने वाले हैं. रिलायंस जियो के नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे.
09:02 PM IST