Vikrant Rona Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘विक्रांत रोना’ का जादू, करोड़ की धाकड़ कमाई, इन बॉलीवुड फिल्मों को दी टक्कर
Vikrant Rona Box Office Collection: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है. इस फिल्म ने एक हफ्ते में कुल कितने करोड़ रुपये कमाए हैं.
Vikrant Rona Box Office Collection: किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नाडिश स्टारर विक्रांत रोना (Vikrant Rona) फिल्म का जलवा दूसरे वीक भी बरकरार रहा. 95 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉलीवुड की शमशेरा और एक विलन रिटर्न्स को मात देते हुए शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म विक्रांत रोणा, अभिनेता सुदीप किच्चा के करियर की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म का खूब प्रमोशन किया गया. अलग भाषा में अलग अलग सुपरस्टार ने इसे प्रमोट किया है. Bollymoviereviewz.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी ट्रेंड में रहा.
वर्ल्डवाइड: करीब 40-45 करोड़ रुपये ग्रॉस
कर्नाटक: करीब 20-25 करोड़ रुपये ग्रॉस
मलयालम: करीब एक करोड़ रुपये ग्रॉस
हिंदी: करीब एक करोड़ रुपये ग्रॉस
तेलुगू, तमिल और ओवरसीज: फिल्म की शुरुआत धीमी बताई जा रही है.
पहले हफ्ते 'विक्रांत रोणा' की कमाई 60 करोड़ के पार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'विक्रांत रोणा' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई जारी है, इस फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 5.5 से 6 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 150 करोड़ क्लब ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर चुकी है. कन्नड भाषा में बनी ये फिल्म ग्लोबल मार्केट में अच्छी कमाई कर रही है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बॉक्स ऑफिस पर भी 10 करोड़ रुपये की कमाई की रिपोट्र्स है. देशभर में अब तक 'विक्रांत रोणा' की कमाई
पहला सप्ताह: ₹ 158.50 crore
8 वां दिन: ₹ 8.5 cr
नौंवा दिन: ₹ 7.25 cr
दसवें दिन: ₹ 7.50 cr (शनिवार)
ग्यारहवां दिन: ₹ 8.95 cr (रविवार)
बारहवां दिन: ₹ 3.95 cr (सोमवार)
अब तक की कुल कमाई: लगभग 68 करोड ₹
सलमान खान, चिरंजीवी ने किया फिल्म को प्रमोट
विक्रांत रोणा में एक गांव की कहानी दिखाई गई है. जहां डर का साया फैला हुआ है, जिसे खत्म करने के लिए विक्रांत (किच्चा सुदीप) की एंट्री होती है. विक्रांत फिल्म में एक दमदार पुलिस वाले के किरदार में हैं. विक्रांत रोणा एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ ही तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज हुई है. अनूप भंडारी द्वारा निर्देशित विक्रांत रोणा 3डी में रिलीज हुई है. इस फिल्म को हिंदी में सलमान खान, तेलुगु में चिरंजीवी, मलयालम में मोहनलाल और तमिल में सिम्बू ने प्रमोट किया है.
55 देशों में रिलीज हुई है ‘विक्रांत रोना’
TRENDING NOW
‘विक्रांत रोना’ दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ डबिंग वर्जन भी अच्छा कारोबार कर रही है. यह एक बहुभाषी एक्शन-एडवेंचर है जो 55 देशों में 14 भाषाओं में 3-डी रिलीज हुई है. इस फिल्म को 95 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है और अपना बजट निकालकर ये सुपरहिट साबित हो चुकी है.
01:06 PM IST