अपने कारोबार को बढ़ाएगी Vedanta, जल्द करेगी 60,000 करोड़ का निवेश
वेदांता रिर्सोसेज अगले दो-तीन साल में करीब 60,000 करोड़ रुपए निवेश की योजना बना रही है. कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil agarwal) ने जानकारी दी.
वेदांता 60,000 करोड़ का निवेश करेगी. (Photo: IANS)
वेदांता 60,000 करोड़ का निवेश करेगी. (Photo: IANS)
वेदांता रिर्सोसेज (Vedanta) बाजार में अपने कारोबार को बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil agarwal) ने सोमवार को कहा कि कंपनी अगले दो-तीन साल में करीब 60,000 करोड़ रुपए निवेश की योजना बना रही है.
भारत आर्थिक सम्मेलन में दी जानकारी
अनिल अग्रवाल भारत आर्थिक सम्मेलन, 2019 में शामिल होने पहुंचे. इस सम्मेलन में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी जल्द ही अपने कारोबार का विस्तार करेगी. कंपनी अगले चार-पांच साल में कारोबार बढ़ाकर 30 से 40 अरब डॉलर और लाभ एक करोड़ डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
निवेश की बना रहे योजना
अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘‘मैं भारत को लेकर प्रतिबद्ध हूं. मैं पिछले 10 साल में 35 अरब डॉलर लगा चुका हूं. हमने हिंदुस्तान जिंक, बालको, सेसा गोवा और केयर्न समेत 13 कंपनियां खरीदी हैं और वे सभी अच्छा काम कर रही हैं. मुझे अगले 2-3 साल में 60,000 करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद है.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विदेशियों में न लगाए पैसा
उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीयकृत कंपनियों पर नजर है. मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि उसे विदेशियों पर नहीं बल्कि हम जैसों पर निर्भर होना चाहिए. वे (विदेशी निवेश) पैसा बनाना चाहती हैं. अगर सरकार हम जैसों पर भरोसा करती हैं, हम विदेशी निवेश भी लाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
2024-25 तक बढ़ेगा निवेश
कंपनी की मुनाफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 2024-25 तक हम 30 से 40 अरब डॉलर आय और 1 करोड़ डॉलर लाभ की उम्मीद कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय हमारी कंपनी ग्लास और आप्टिकल फाइबर तथा केबल के कारोबार पर फोकस कर रही है.
05:34 PM IST