ऑर्डर मिलते ही 'रॉकेट' हुआ झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये Stock, 1 साल में 120% दिया रिटर्न
VA Tech Wabag Share Price: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के स्टॉक VA Tech Wabag को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर ओमान से मिला है.
VA Tech Wabag Share Price: शेयर बाजार में मंगलवार (28 मई) को तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में एक्शन के बीच झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के स्टॉक VA Tech Wabag को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर ओमान से मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से स्टॉक तेज उछाल आया है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 3.6 फीसदी चढ़कर 1002.60 के स्तर पर पहुंच गया. 2 साल में शेयर ने 320 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
VA Tech Wabag Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, WABAG ने ओमान में अल डुकम डिसेलिनेशन प्लांट का 5 साल के संचालन और रखरखाव का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. कंपनी को लगभग 85 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. वॉटर सप्लाई एंड मैनेजमेंट कंपनी को ओमान सल्तनत में नामा जल सेवाओं से 5 वर्षों की अवधि के लिए अल डुकम डिसेलिनेशन प्लांट के संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) का ठेका मिला है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Defence PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 725% दिया रिटर्न, रखें नजर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
WABAG ने 10 साल पहले इस 8 MLD डिसेलिनेशन प्लांट का निर्माण किया था और 2018 तक प्लांट के O&M के लिए जिम्मेदार था. इस प्लांट से उत्पादित पानी का उपयोग अल वुस्टा गवर्नरेट के डुकम और हैमा क्षेत्रों में घरेलू खपत के लिए किया जाएगा. बता दें कि VA TECH WABAG एक लीडिंग प्योर प्ले वॉटर टेक्नोलॉजी इंडियन मल्टीनेशनल ग्रुप है.
VA Tech Wabag Share Price History
वॉटर सप्लाई एंड मैनेजमेंट कंपनी शेयर का 52 वीक हाई 1,030 और लो 436.35 है. कंपनी का मार्केट कैप 6,149.39 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो साल 2024 में 55 फीसदी, 3 महीने में 31 फीसदी और 6 महीने में 65 फीसदी तक रिटर्न दिया है. वहीं, 1 साल में 122 फीसदी और 2 साल में 321 फीसदा का उछाल आया है.
वाबैग एक वाटर टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कार्य करती है. कंपनी सरकार के साथ इंडस्ट्रीज को भी वाटर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है. कंपनी के पास 1,600 से ज्यादा पानी की टेक्नोलॉजी के पेशेवर हैं, जो कि 4 महाद्वीपों के 25 से ज्यादा देशों में फैले हुए हैं. कंपनी के अनुसार, उसने पिछले तीन दशकों में 1,400 से ज्यादा म्युनिसिपल और इंडस्ट्रियल प्लांट्स बनाए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय करीब 2,856 करोड़ रुपये की थी. इस दौरान कंपनी को 250 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
01:40 PM IST