अमेरिकी निवेशक ने REL के लिए खोला खजाना, हिस्सेदारी के लिए बर्मन परिवार से अधिक कीमत देने की पेशकश
Religare Enterprise Limited Update: रेलिगेयर कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक अमेरिकी निवेशक (डैनी गायकवाड़) ने बर्मन परिवार से ज्यादा पैसे देने का ऑफर दिया है. यह ऑफर, रेलिगेयर के ओपन ऑफर से एक दिन पहले आया है.
)
Religare Enterprise Limited Update: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) ने खुली पेशकश (Open Offer) से एक दिन पहले रविवार को कहा कि अमेरिका स्थित निवेशक डैनी गायकवाड़ डेवलपमेंट्स एंड इन्वेस्टमेंट्स ने बर्मन परिवार द्वारा प्रवर्तित इकाइयों की पेशकश से अधिक कीमत पर वित्तीय सेवा फर्म में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव दिया है. बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन को लिखे पत्र में डैनी गायकवाड़ डेवलपमेंट्स एंड इन्वेस्टमेंट्स ने अनुरोध किया है कि उन्हें भी एक ऑफर लाने दिया जाए, ताकि वो दूसरी कंपनियों के ऑफर को टक्कर दे सकें.
ओपन ऑफर के साथ आगे बढ़ रहा है गायकवाड़ ग्रुप
REL ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में ये लेटर पोस्ट किया है. हालांकि, बर्मन समूह ने एक बयान जारी कर कहा है कि गायकवाड़ ने अभी तक कोई भी ओपन ऑफर नहीं किया है. बर्मन समूह का कहना है कि वे अपनी खुली पेशकश के साथ आगे बढ़ रहे हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि यह पेशकश सफल होगी.बर्मन समूह के प्रवक्ता ने कहा, “अनुमति के लिए जो आवेदन/अनुरोध किया गया है, उसमें न तो कोई ठोस सच्चाई, और न ही इस बात का कोई इशारा है कि उनके पास पैसे कहां से आएंगे या प्रस्तावित शेयर खरीदने की क्षमता का भी कोई संकेत नहीं मिलता है.”
गायरवाड़ ग्रुप ने की 17 फीसदी अधिक पेशकश
खुद को विश्वस्तरीय मान्यता प्राप्त निवेशक होने का दावा करने वाले दिग्विजय लक्ष्मणसिंह गायकवाड़ ने आरईएल के लिए 235 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश की कीमत के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक 275 रुपये प्रति शेयर की कीमत देने की पेशकश की है. बर्मन परिवार की रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की खुले बाजार से अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की खुली पेशकश नियामकीय मंजूरी के बाद 27 जनवरी को शुरू होगी.
बर्मन समूह की इकाइयों में शामिल हैं ये कंपनियां
TRENDING NOW

FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
REL की यह खुली पेशकश 10 रुपये प्रति इश्यू प्राइस के 9,00,42,541 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए है. बर्मन समूह की इकाइयों में फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड, पूरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी शामिल हैं. खुली पेशकश के बाद, आरईएल में बर्मन की हिस्सेदारी बढ़कर 53.94 प्रतिशत हो जाएगी, जबकि दिग्विजय लक्ष्मणसिंह गायकवाड़ ने कंपनी में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का प्रस्ताव रखा है.
(भाषा इनपुट के साथ)
09:11 PM IST