इसे कहते हैं छप्परफाड़ नतीजे, 22 गुना बढ़ा प्रॉफिट और 300% का डिविडेंड- और फिर नई ऊंचाई पर पहुंचा Stock
UPL Share Price: एग्रो-केमिकल कंपनी UPL ने चौथी तिमाही के लिए कमजोर बाजार परिस्थितियों के बावजूद हर मोर्चे पर मजबूत ग्रोथ दिखाई, जिससे स्टॉक आज के ट्रेडिंग सेशन में का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छू गया.
)
03:57 PM IST
UPL Share Price: एग्रो केमिकल कंपनी UPL Limited ने FY24 की चौथी तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी तगड़े नतीजों के बाद UPL Share Price ऑल टाइम हाई (UPL shares hit all time high) पर पहुंच गया है. कंपनी का मुनाफा 40 करोड़ से बढ़कर 896 करोड़ पर पहुंच गया, यानी 22 गुना की बढ़ोतरी. इसे देखते हुए आज स्टॉक ₹698.85 के 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंचा
UPL Q4 Results
एग्रो-केमिकल कंपनी UPL ने चौथी तिमाही के लिए कमजोर बाजार परिस्थितियों के बावजूद हर मोर्चे पर मजबूत ग्रोथ दिखाई, जिससे स्टॉक आज के ट्रेडिंग सेशन में का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छू गया. UPL का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल के ₹40 करोड़ से बढ़कर इस बार ₹896 करोड़ हो गया है, यानी करीब 22 गुना वृद्धि. कंपनी की कंसॉलिडेटेड आय ₹15,573 करोड़ रही, जो बाज़ार अनुमान ₹15,212 करोड़ से भी ऊपर रही.
कंपनी का एडजस्टेड EBITDA इस तिमाही में ₹1,932 करोड़ से बढ़कर ₹3,237 करोड़ हो गया, यानी लगभग 67% की ग्रोथ. EBITDA मार्जिन भी 13.7% से बढ़कर 20.8% हो गया है, जो दिखाता है कि कंपनी ने लागत प्रबंधन और संचालन में उल्लेखनीय दक्षता हासिल की है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि Q4 के दौरान UPL ने अपने कर्ज में ₹8,320 करोड़ की भारी कमी की है. यह पॉजिटिव संकेत है और कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूत बनाता है.
UPL Dividend 2025
TRENDING NOW
)
ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर में हिट हुआ अपर सर्किट, रक्षा मंत्रालय से ऑर्डर मिलते ही खरीदने को टूट पड़े निवेशक
)
बार-बार रिक्वेट हो रही है रिजेक्ट? बस ये काम कर लें, बैंक खुद करेगा कॉल, देगा Credit Card Limit बढ़ाने का ऑफर!
)
SIP बनाएगी'धनवान', समझें ₹4,100,₹5,100,₹6,100 या ₹7,100, का पूरा रिटर्न चार्ट, आधा भारत नहीं जानता है ये कमाल का कैलकुलेशन
)
आपके पोर्टफोलियो में है ये Defence Stock? बाजार खुलते ही हलचल तय, वीकेंड में मिले दो बड़े सरकारी ऑर्डर
)
इन दोनों कंपनियों के मैनेजमेंट के बारे में Jefferies को ऐसा क्या पता चल गया? खरीद की सलाह के साथ बढ़ा दिया टारगेट
)
ITR फाइलिंग: CA को कहें Bye-Bye! आपकी सैलरी स्लिप खुद बताएगी कितना कटेगा Tax, समझें A to Z कैलकुलेशन
)
गिरते बाजार में इस Defence Stock को खरीदने की लगी होड़! कंपनी को सरकार से मिला ठेका, 3 महीने में 60% रिटर्न
)
चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
UPL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 300% डिविडेंड देने की सिफारिश की है, यानी हर ₹2 के शेयर पर ₹6 का डिविडेंड मिलेगा. यह डिविडेंड पूरी तरह चुकाए गए शेयरों और आंशिक रूप से चुकाए गए शेयरों – दोनों को उनके हिस्से के अनुसार मिलेगा. यह सिफारिश कंपनी की आने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंज़ूरी के बाद लागू होगी। AGM के बाद 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान या भेजा जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सीड और क्षेत्रीय कारोबारों में बढ़ोतरी
कंपनी का बीज (सीड) कारोबार भी तेज़ी से बढ़ा है – पिछले साल की तिमाही में ₹1,130 करोड़ की तुलना में इस बार ₹1,545 करोड़ की आय दर्ज की गई. क्षेत्रीय स्तर पर भी ग्रोथ संतोषजनक रही है. लैटिन अमेरिका से आय ₹4,970 करोड़ से बढ़कर ₹5,080 करोड़ रहा है. यूरोप से ₹3,080 करोड़ से ₹3,110 करोड़ रहा है. भारत में आय ₹1,200 करोड़ से बढ़कर ₹1,400 करोड़ रहा है. नॉर्थ अमेरिका से आय ₹1,530 करोड़ से बढ़कर ₹2,700 करोड़ रहा है. इस दौरान वॉल्यूम ग्रोथ 11% रही, जो बताता है कि केवल दामों के जरिए नहीं, बल्कि वास्तविक मांग भी मजबूत रही है.
शेयर में उछाल, निवेशकों का भरोसा बढ़ा
Q4 के इन मजबूत आंकड़ों के बाद, आज UPL का स्टॉक ₹698.85 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. दोपहर के समय यह ₹692.25 पर ट्रेड कर रहा था, जो कि 2.37% की बढ़त थी. हालांकि, क्लोजिंग तक शेयर 675 के नीचे लाल निशान में आ गया.
03:57 PM IST