UCO Bank Q4 Results: बैंक ने नेट प्रॉफिट में किया धमाल, तीन महीने में तीन गुना बढ़ा, जानें डिटेल्स
UCO Bank Q4 Results: बीते वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय 18,082 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 17,870 करोड़ रुपये थी. मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 11,352 करोड़ रुपये से घटकर 10,237 करोड़ रुपये रह गया.
UCO Bank Q4 Results: पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक ने चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. बैंक (UCO Bank) ने बताया कि उसके खराब ऋण (एनपीए) में कमी आने की वजह से मार्च 2022 को खत्म तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट (शुद्ध मुनाफा) तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 312.18 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में यूको बैंक ने 80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था.
2020-21 के मुकाबले पांच गुना से ज्यादा
खबर के मुताबिक, यूको बैंक (UCO Bank) ने शेयर बाजार को बताया कि वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 4,362 करोड़ रुपये रह गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,637 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बैंक का शुद्ध मुनाफा (UCO Bank Q4 Results) 930 करोड़ रुपये रहा, जो 2020-21 के 167 करोड़ रुपये के मुकाबले पांच गुना से ज्यादा है.
बैंक की कुल आय
बीते वित्त वर्ष के दौरान बैंक (UCO Bank Q4 Results की कुल आय 18,082 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 17,870 करोड़ रुपये थी. मार्च 2022 के आखिर तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) काफी कम होकर 7.89 प्रतिशत रह गई, जो मार्च 2021 के आखिर तक 9.59 प्रतिशत थी. मूल्य के हिसाब से बैंक (UCO Bank) का सकल एनपीए 11,352 करोड़ रुपये से घटकर 10,237 करोड़ रुपये रह गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:40 AM IST