ऑटो कंपनी ने किया 1000% के दमदार Dividend का ऐलान, आपके पास भी है Stock तो अभी कर लें चेक
TVS Motor Dividend 2025: TVS मोटर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज हुई बैठक में ₹10 प्रति शेयर (1000%) अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. यह डिविडेंड 47,50,87,114 इक्विटी शेयरों (₹1 फेस वैल्यू) पर दिया जाएगा.
)
TVS Motor Dividend 2025: टू-व्हीलर स्पेस की दिग्गज कंपनी TVS Motor Ltd ने गुरुवार को अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. TVS मोटर ने ₹10 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि TVS मोटर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज हुई बैठक में ₹10 प्रति शेयर (1000%) अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. यह डिविडेंड 47,50,87,114 इक्विटी शेयरों (₹1 फेस वैल्यू) पर दिया जाएगा, जिससे कुल ₹475 करोड़ का खर्च होगा. यह अंतरिम डिविडेंड वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए घोषित किया गया है.
TVS Motor इस फॉर्मूले से देगी डिविडेंड
Dividend per share: Rs 10
Face value per share: Rs 1
Percentage: (Dividend per share / Face value per share) * 100 = (10 / 1) * 100 = 1000%
कब है रिकॉर्ड डेट? (TVS Motor Dividend 2025)
TVS Motor ने फाइलिंग में बताया कि इस डिविडेंड के लिए 26 मार्च, 2025 की रिकॉर्ड डेट रखी गई है. वहीं पेमेंट डेट की बात करें तो डिविडेंड पेमेंट घोषणा के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा, जो कि कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत अनिवार्य है.
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनके पास शेयर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में हैं और उनके नाम डिपॉजिटरी स्टेटमेंट में 26 मार्च 2025 तक दर्ज हैं और जिनके पास फिजिकल फॉर्म में शेयर हैं और उनके नाम कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में दर्ज हैं. TVS मोटर का यह 1000% का अंतरिम डिविडेंड कंपनी मजबूत फाइनेंशियल स्थिति को डीनोट कर सकता है. कंपनियां डिविडेंड अपने प्रॉफिट में अपने निवेशकों को भी हिस्सेदार बनाने के लिए देती हैं. ऐसे में डिविडेंड से निवेशकों को स्टॉक पर रिटर्न के साथ एक्स्ट्रा कमाई का मौका भी देता है. इसके चलते आने वाले दिनों में शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है.
TVS Motor Share Price
TVS Motor का शेयर आज 1% की तेजी के साथ 2,343 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयर की परफॉर्मेंस को देखें तो पिछले 1 महीने में शेयर 3 फीसदी गिरा है. 6 महीनों में शेयर 16 फीसदी गिरा है. पिछले 1 साल में शेयर 15 पर्सेंट ऊपर है. वहीं, पिछले 5 सालों में इसका रिटर्न 516 पर्सेंट रहा है.
04:58 PM IST