TRAI February Subscribers Data: TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फरवरी के आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक फरवरी महीने में कुल 82,92,668 सब्सक्राइबर्स ने कनेक्शन लिया. वहीं अगर निजी कंपनियों की बात करें तो सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस जियो (Reliance Jio) को हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्राई ने जारी किए फरवरी के आंकड़े (TRAI released data for February)

ये आंकड़े भले ही करीब 4 महीने पुराने हैं लेकिन इससे देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी को बहुत राहत मिली होगी. TRAI के मुताबिक फरवरी में देश भर में 82,92,668 ग्राहकों ने कनेक्शन लिया. इसमें भारती एयरटेल से 37,37,645 और रिलायंस जियो से 42,66,819 से नए ग्राहक जुड़े. खास बात ये है कि करीब 6 महीने बाद Jio ने Airtel से ज्यादा ग्राहक बनाए हैं, वहीं Vodafone Idea से 6,52,625 से सब्सक्राइबर्स जुड़े. इसी दौरान  BSNL के 3,61,088 ग्राहक कम हुए.

जियो ने बनाए एयरटेल से ज्यादा ग्राहक (Jio added more subscribers than Airtel)

वहीं कई महीने ग्राहकों की घटती संख्या के बाद वोडाफोन-आइडिया के लिए अच्छी खबर आई है. फरवरी में VI के ग्राहकों की संख्या बढ़ी है लेकिन इसने दूसरी कंपनियों की तुलना में सबसे कम नए ग्राहक बनाए. आंकड़ों के लिहाज से फरवरी का महीने जियो के लिए बहुत अच्छा रहा. इसने 6 माह बाद एयरटेल से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.