टोरेंट फार्मा करेगी Curatio Healthcare का अधिग्रहण, डर्मेटोलॉजी सेगमेंट में पकड़ होगी मजबूत
टोरेंट फार्मास्युटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) के डायरेक्टर अमन मेहता के मुताबिक कंपनी के लिए यह अधिग्रहण कंपनी को एक अलग पोर्टफोलियो के साथ डर्मेटोलॉजी सेगमेंट मौजूदगी बढ़ाने का अच्छा अवसर है.
डर्मेटोलॉजी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए टोरेंट फार्मा Curatio Healthcare का अधिग्रहण करेगी. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी 100 फीसदी के लिए 2000 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी. इसमें 115 करोड़ रुपए कैश और अन्य 1885 करोड़ रुपए शामिल है.
डर्मेटोलॉजी सेगमेंट में पहुंच बढ़ाने में मिलेगी मदद
टोरेंट फार्मास्युटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) के डायरेक्टर अमन मेहता के मुताबिक कंपनी के लिए यह अधिग्रहण कंपनी को एक अलग पोर्टफोलियो के साथ डर्मेटोलॉजी सेगमेंट मौजूदगी बढ़ाने का अच्छा अवसर है. कॉस्मेटिक और पेडियाट्रिक डर्मेटोलॉजी में Curatio का मार्केट शेयर ज्यादा है, जिससे हमें भी मदद मिलेगी. आगे हम और प्रोडक्ट्स जोड़ेंगे.
कुल आय में डर्मेटोलॉजी सेगमेंट की बड़ी हिस्सेदारी
Curatio Healthcare का मुख्यालय चेन्नई में है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 50 से ज्यादा ब्रांड्स शामिल हैं. कंपनी के कॉस्मैटिक डर्मेटोलॉजी सेगमेंट में Tedibar, Atogla, Spoo, B4 Nappi और Permite जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. कंपनी की कुल आय में 10 सबसे बड़े ब्रांड से आने वाली आय की 75 फीसदी हिस्सेदारी है. FY22 में कंपनी कुल आय 224 करोड़ रुपए की रही. केवल डर्मेटोलॉजी सेगमेंट से कंपनी की 82 फीसदी आय आई.
अधिग्रहण से नए रोजगार भी पैदा होंगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण के बाद टोरेंट फार्मा डर्मेटोलॉजी सेगमेंट में 10 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हो जाएगी. साथ ही साथ कॉस्मैटिक डर्मेटोलॉजी में देश की लीडर कंपनी बन सकती है. फाइलिंग के मुताबिक टोरेंट फार्मा 600 मेडिकल रेप्रजेंटेटिव्स जोड़ेगा. इसके अलावा 900 स्टॉकिस्ट का एक बड़ा डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क तैयार करेगा. अधिग्रहण के बाद Curatio से प्रोमोटर्स के साथ- साथ Sequoia और ChrysCapital भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. टारेंट फार्मा के मुताबिक ट्रांजेक्शन एक महीने के अंदर पूरा हो जाएगा.
06:20 PM IST