Titagarh Wagons: भारतीय रेल से मिला 7800 करोड़ का ऑर्डर, सप्लाई होगी 24177 वैगन्स
Titagarh Wagons: ऑर्डर के तहत भारतीय रेल को 24177 वैगन्स सप्लाई की जाएंगी और ये ऑर्डर 39 महीनों में पूरा किया जाएगा.
Titagarh Wagons: भारतीय रेल वैगन मैन्यूफैक्चर्र टीटागढ़ वैगन्स को हाल ही में भारतीय रेल (Indian Railway) से 7800 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत भारतीय रेल को 24177 वैगन्स सप्लाई की जाएंगी और ये ऑर्डर 39 महीनों में पूरा किया जाएगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक, टीटागढ़ वैगन्स को 24177 वैगन्स बनाने और सप्लाई करने के लिए भारतीय रेल की ओर से स्वीकृत पत्र मिल गया है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 7838 करोड़ (टैक्स शामिल) रुपए है.
शेयर बाजार को दी जानकारी
टीटागढ़ वैगन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन उमेश चौधरी ने कहा कि भारतीय रेल की ओर से मिले इस ऑर्डर से सिर्फ कंपनी की टॉपलाइन में ही सुधार नहीं होगा लेकिन इस ग्रुप को सबसे ज्यादा निर्भर मैन्यूफैक्चर्र के तौर पर उभरने में भी मदद मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
उन्होंने बताया कि सरकार ने कुछ दिन पहले ये प्रस्ताव रखा था कि वो अगले कुछ सालों में फ्रेट लोडिंग को डबल करने की योजना बना रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में वैगन्स की जरूरत पड़ेगी.
आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर में कितना एक्शन
टीटागढ़ वैगन्स को भारतीय रेल की तरफ से मिले ऑर्डर के बाद इस शेयर में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है. आज के ट्रेडिंग सेशन में टीटागढ़ वैगन्स में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. ये शेयर मौजूदा समय में 107 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
10:34 AM IST