TCS Q1 Results: पहली तिमाही में टीसीएस के नेट प्रॉफिट में आया 5.2 फीसदी का उछाल, रेवेन्यू 16.2% बढ़ा
TCS Q1 Results: देश की सबसे बड़ी आई सर्विस कंपनी TCS ने पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट में 5.2 फीसदी की बढ़त के साथ 9,478 करोड़ रुपये दर्ज किया.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
TCS Q1 Results: भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने शुक्रवार को 30 जून को समाप्त होने वाली पहली तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 5.2 फीसदी की बढ़त के साथ 9,478 करोड़ रुपये दर्ज किया किया. कंपनी ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऑपरेशन से कंसो रेवेन्यू (consolidated revenue) 16.2 फीसदी की बढ़त के साथ 52,758 करोड़ रुपये रहा है. TCS ने 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये के अंतरिम लाभांश (Interim Dividend ) की घोषणा की है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पहली तिमाही में मजबूत शुरुआत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीसीएस (TCS) के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा, "हम नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत चौतरफा विकास और मजबूत सौदे के साथ एक मजबूत नोट पर कर रहे हैं."
#TCS ने पेश किए नतीजे
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 8, 2022
🔸 ₹8/शेयर डिविडेंड का ऐलान
🔸EBIT ₹12628 Cr से घटकर ₹12186 Cr (QoQ)
🔸मार्जिन 25% से घटकर 23.1% (QoQ)
🔸अप्रैल-जून में 14,136 कर्मचारी जोड़े
🔸30 जून तक ऑर्डर बुक $820 Cr#ResultsOnZee | #Q1Results| #TCSEarnings pic.twitter.com/s5CHNjH2vg
उन्होंने एक बयान में कहा, "बातचीत के तहत वर्तमान में सौदे और जो सौदे हो चुके हैं, दोनों मजबूत बने हुए हैं, लेकिन व्यापक-आर्थिक अनिश्चितताओं को देखते हुए हम सतर्क हैं. हमारी नई संगठन संरचना अच्छी तरह से व्यवस्थित हो गई है, और हमें अपने ग्राहकों के करीब ला रही है."
गोपीनाथन कहा कि टीसीएस प्रौद्योगिकी खर्च में तेजी और वृद्धि की गति को लेकर आश्वस्त है.
कंपनी के सामने रही ये चुनौती
TCS के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर समीर सेकसरिया ने कहा कि लागत प्रबंधन (Cost Management) के नजरिए से यह तिमाही चुनौतीपूर्ण रही है.
उन्होंने कहा, "पहली तिमाही में 23.1 प्रतिशत का हमारा परिचालन मार्जिन हमारे वार्षिक वेतन वृद्धि, प्रतिभा प्रबंधन की उच्च लागत और यात्रा खर्चों के सामान्य होने को दर्शाता है. हालांकि, हमारी लंबी अवधि की लागत संरचना और सापेक्ष प्रतिस्पर्धात्मकता पहले जैसी है, जो हमें लाभदायक वृद्धि पथ पर आगे बढ़ाने के लिहाज से अच्छी स्थिति में लाती है."
11:01 PM IST