इन 2 कंपनियों के शेयरहोल्डर्स को मिलेगा Dividend का फायदा, जानें एक्स डेट समेत जरूरी डीटेल्स
TCI Express & Ksolves India Interim Dividend: ये दोनों कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड दे रही है. इन दोनों कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की एक्स डेट 26 अक्टूबर (गुरुवार) है.
TCI Express & Ksolves India Interim Dividend: शेयर बाजार में मौजूदा समय में दूसरी तिमाही के नतीजे पेश करने की सीजन चल रहा है. शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां दूसरी तिमाही यानी कि जुलाई-सितंबर की तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. इस दौरान कंपनी डिविडेंड का भी ऐलान करती हैं. शेयर बाजार में लिस्टेड TCI Express और Ksolves India अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का फायदा देने वाली हैं. कंपनी ने तिमाही नतीजे पेश करने के दौरान डिविडेंड देने की भी बात कही थी. बता दें कि ये दोनों कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड दे रही है. इन दोनों कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की एक्स डेट 26 अक्टूबर (गुरुवार) है.
TCI Express Interim Dividend
कंपनी ने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज को जानकारी दी. BSE पर मौजूद डीटेल के मुताबिक, ये कंपनी अपने निवेशकों को 3 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे रही है. बता दें कि 17 अक्टूबर 2023 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें डिविडेंड देने की बात कही गई थी.
Ksolves India Interim Dividend
दूसरी कंपनी केसॉल्वस इंडिया भी अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड दे रही है. कंपनी ने BSE को इसकी जानकारी दी. BSE पर फाइलिंग के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 7 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का फायदा दे रही है.
दोनों कंपनियों के डिविडेंड की एक्स डेट
TRENDING NOW
एक्स डेट की बात करें तो इन दोनों कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट 26 अक्टूबर (गुरुवार) है. जिन शेयरधारकों के पास इन दोनों कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें इस अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा. हालांकि कंपनी की बैलेंसशीट में रिकॉर्ड डेट यानी कि 26 अक्टूबर तक जिन शेयरहोल्डर्स के पास ये शेयर होंगे सिर्फ उन्हीं को डिविडेंड मिलेगा. 26 अक्टूबर के बाद खरीदने पर आपके हाथ से ये मौका निकल जाएगा.
ये कंपनी भी दे रही है डिविडेंड
एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर इंडिया (Share India Dividend) ने बताया कि 10 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 3 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 30 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. कंपनी ने FY24 के लिए यह दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 2 नवंबर, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:04 PM IST