Tata Group की इस कंपनी पर बड़ा अपडेट, Q2 में दिखेगी हेल्दी ग्रोथ, 2 महीने में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
Tata Tech Share Price: कंपनी के CEO ने कहा, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के शुल्क झटके के बाद अब चीजें स्पष्ट होंगी, जिससे कंपनी अच्छी ग्रोथ दर्ज कर सकेगी.
)
04:05 PM IST
Tata Tech Share Price: डिजिटल सर्विसेज कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Tata Technologies) को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक वह एक बार फिर हेल्दी ग्रोथ की राह पर होगी. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर वारेन हैरिस ने उम्मीद जताई कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के शुल्क झटके के बाद अब चीजें स्पष्ट होंगी, जिससे कंपनी अच्छी ग्रोथ दर्ज कर सकेगी.
हैरिस ने कहा कि कंपनी पिछले 12 माह में बाजार में नरमी से जूझने के बाद नए वित्त वर्ष में ‘अपेक्षाकृत तेजी’ के साथ प्रवेश कर रही थी. लेकिन ट्रंप के ‘शुल्क झटकों’ के बाद ग्राहक अपनी योजनाओं पर नए सिरे से विचार करने लगे थे. उन्होंने कहा, पिछले वित्त वर्ष के अंत में इनमें से बहुत से ग्राहकों के लिए चीजें साफ हो गई थीं और वे अपने कार्यक्रमों के बारे में फैसला लेने लगे थे. हमारी उनके साथ अच्छी बातचीत हो रही है. अप्रैल में आने के साथ हम उत्साहित थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
10 दिन में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 40% चढ़ा स्टॉक, शेयर पर रहेगी नजर
)
8th Pay Commission: 61% DA, 1.92 फिटमेंट, बेसिक सैलरी ₹34,560, HRA ₹9,331, TA ₹1,350, कितनी बनेगी नेट सैलरी?
)
क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाए बिना हो गई मौत, तो कौन भरेगा पैसा? परिवार पर आएगा बोझ या माफ हो जाएगा कर्जा?
)
47% अपसाइड टारगेट, अच्छा वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो में इस मेटल स्टॉक के लिए बनाएं जगह, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
SIP Calculator: नहीं देखी ऐसी रफ्तार, 40 की उम्र में बनेंगे Crorepati! 15 साल में मिलेंगे ₹1 करोड़ 90 लाख 37 हजार
)
आधा इंडिया Loan Settlement के बाद करता है ये गलती! फिर हाथ-पैर जोड़ने पर भी बैंक नहीं होते कर्ज देने को तैयार
हैरिस ने आगे कहा, लेकिन दुर्भाग्य से, नए वित्त वर्ष के पहले हफ्ते के भीतर ही नए (अमेरिकी) राष्ट्रपति ने शुल्क बढ़ोतरी की घोषणा कर दी, जिसने सभी को एक बार फिर से अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करने के लिए बाध्य किया. उन्होंने कहा कि सकारात्मक पक्ष यह है कि शुल्क का जोखिम साकार नहीं होने जा रहा है और व्यापार समझौते होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Tata Group के पावर स्टॉक में कमाई का बंपर मौका, ₹550 के टारगेट के साथ ब्रोकरेज बुलिश
दूसरी तिमाही की शुरुआत में ही हेल्दी ग्रोथ दर्ज करेंगे
उन्होंने कहा, हमारा अनुमान है कि जैसे ही चीजें साफ होंगी, नए उत्पाद निवेश की मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए, हमें लगता है कि हम दूसरी तिमाही की शुरुआत में ही हेल्दी ग्रोथ दर्ज करेंगे. पहली तिमाही इन घोषणाओं से प्रभावित रहेगी और तथ्य यह है कि अमेरिका और विभिन्न भागीदारों के बीच बातचीत जारी रहेगी.
बाजार की मंदी से प्रभावित रही कंपनी
उन्होंने कहा कि कंपनी को भरोसा है कि अमेरिकी व्यापार वार्ता को लेकर मई और जून में कुछ सफलता मिलेगी. इसे हमारे ग्राहकों के लिए उत्पाद निवेश निर्णय पर लौटने का रास्ता तैयार होगा. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि पिछले 12 माह के दौरान कंपनी बाजार की मंदी से प्रभावित रही है.
ये भी पढ़ें- हफ्ते भर में जबरदस्त रिटर्न! इन 5 स्टॉक्स पर है ब्रोकरेज का भरोसा
Tata Tech Share Price Target
टाटा टेक पर ब्रोकरेज स्वास्तिक रिसर्च ने खरीद की सलाह दी है. एंट्री प्राइस ₹749 - ₹750 रुपये दिया है. टागेट 850 रुपये प्रति शेयर दिया है. 2 महीने में 13% से ज्यादा अपसाइड दिख सकता है. ₹700 का स्टॉप लॉस रखना है.
Tata Tech Share Price
टाटा ग्रुप स्टॉक (Tata Group Stocks) का 52 वीक हाई 1,135 रुपये है और लो 595.05 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 30,471.79 करोड़ रुपये है. टाटा टेक (Tata Tech) का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 13 फीसदी और 2 हफ्ते में 16 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. हालांकि, इस साल शेयर में अब तक 15.70 फीसदी, 6 महीने में 21.95 फीसदी और पिछले एक साल में 28.39 फीसदी की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें- Defence Stocks: बाजार बंद होने के बाद Defence PSU ने दी बड़े ऑर्डर की जानकारी, 3 महीने के हाई पर शेयर, रखें नजर
04:05 PM IST